मथुरा एवं चेन्नई के लिए रेल सेवा पुन: शुरू करने की मांग

मथुरा एवं चेन्नई के लिए रेल सेवा पुन: शुरू करने की मांग

<p>मथुरा एवं चेन्नई के लिए रेल सेवा पुन: शुरू करने की मांग</p>
जैसलमेर. रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, जोधपुर मण्डल के मनोनित सदस्य एवं भाजपा नेता कमल ओझा ने रेल प्रबन्धक उत्तर-पश्चिम रेलवे राजस्थान को पत्र लिखकर कारोना महामारी से पूर्व जैसलमेर से संचालित एवं वर्तमान में बन्द पडी रेल सेवा पुन: चालू करने की मांग की है। भाजपा नेता ने पत्र में मथुरा एवं चेन्नई के लिए रेल सेवा पुन: शुरू करने की मांग करते हुए लिखा है कि जैसलमेर में कोराना महामारी का प्रकोप अपेक्षाकृत कम है। अत: कारोना महामारी से पूर्व जैसलमेर से संचालित एवं वर्तमान में बन्द पडी रेल सेवाएं पुन: चालू की जाएं। उन्होंने बताया है कि जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर दो रेल लाईन हैं। जो पूर्व में सोनू लाईम स्टोन परिवहन के लिए उपयोग में ली जा रही थी। वर्तमान में चूंकि सोनू लाईम स्टोन का परिवहन सीधे सोनू से हो रहा है। अत: जैसलमेर रेलवे स्टेशन की दोनों रेल लाईनें खाली पडी है। ऐसे में इनका उपयोग जनहित में रेल सेवा प्रारम्भ कर लिया जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया है कि जोधपुर-पुरी रेल जो पूरे दिन जोधपुर यार्ड में खडी रहती हैं, को जैसलमेर तक बढाकर जैसलमेरवासियों एवं रेल सेवा को प्राथमिकता देने वाले यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। ओझा ने मांग की है कि वर्तमान में जोधपुर संभाग स्तर से मथुरा एवं चेन्नई के लिए कोई रेल सेवा है। अत: जैसलमेर से मथुरा एवं जैसलमेर से चेन्नई तक की दोनों रेल सेवा प्रारम्भ की जाए। जोधपुर संम्भाग में रहने वाले वैष्णव सम्प्रदाय की प्रचुरता का उल्लेख करते हुए ओझा ने ब्रज भूमि मथुरा तक की यात्रा सुविधा के लिए जैसलमेर से मथुरा तक रेल सेवा बहाल करने की मांग की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.