यहां कोरोना संक्रमित मिलने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा, गांव में भय व दहशत का माहौल

कोरोना संक्रमित मरीज ( Coronavirus New Positive Case ) मिलने का मामला अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पोकरण क्षेत्र के भैंसड़ा गांव में दो युवक कोरोना संक्रमित मिलने से गांव में हड़कंप मचा गया…

<p>cancer </p>
जैसलमेर/पोकरण। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज ( coronavirus New Positive Case ) मिलने का मामला अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पोकरण क्षेत्र के भैंसड़ा गांव में दो युवक कोरोना संक्रमित मिलने से गांव में हड़कंप मचा गया। गौरतलब है कि पूर्व में फलसूंड गांव में दो, लूणाकला के मोतीसर गांव में दो जनों के साथ मावा, नाचना व चांधन गांव में कोरोना संक्रमित मिले थे।
शनिवार को भैंसड़ा गांव में दो संक्रमित मिलने के बाद यहां ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल हो गया है। सूत्रों के अनुसार ये दोनों युवक चेन्नई से गत दिनों अपने गांव आए थे। चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से रैंडम प्रणाली से लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट शनिवार रात प्राप्त हुई। जिनमें से दो युवक पॉजिटिव पाए गए। सूचना के बाद चिकित्सा विभाग के अधिकारी भैंसड़ा गांव पहुंच चुके हैं। इसके अलावा देर रात तक दोनों युवकों को सांकड़ा 108 एंबुलेंस से जैसलमेर ले जाने की कवायद की गई है।

वहीं प्रदेश में शनिवार को 252 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिनमें अजमेर 7, बारां 7, बाड़मेर 7, भरतपुर 25, भीलवाड़ा 4, बीकानेर 1, चूरू 8, धोलपुर 3, डूंगरपुर 17, गंगानगर 1, हनुमानगढ़ 1, जयपुर 29, जैसलमेर 2, जालोर 7, झालावाड़ 3, झुंझूूनू 3, जोधपुर 34, करौली 4, कोटा 12, नागौर 2, पाली 41, सीकर 15, सिरोही 10, उदयपुर 9 संक्रमित मिले।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.