ठेकेदार लाया बाहर के ट्रक तो गुस्साए ट्रक संचालकों ने तोड़ें नौ ट्रकों के कांच

-एक ट्रक को लगाई आग

<p>ठेकेदार लाया बाहर के ट्रक तो गुस्साए ट्रक संचालकों ने तोड़ें नौ ट्रकों के कांच</p>
जैसलमेर/रामगढ़. कस्बे के निकट स्थित लाइम स्टोन की खदानों से लाइम स्टोन की ढुलाई को लेकर ट्रक संचालकों व ठेकेदार के बीच चल रहा विवाद थमने के नाम नहीं ले रहा है। ट्रक संचालकों की चेतावनी के बाद भी ठेकेदार ने बाहर से बारह चक्का के दस ट्रक मंगवा लिए और शुक्रवार को उन ट्रकों से लाइम स्टोन की ढुलाई शुरू कर दी। इस दौरान ट्रक संचालकों में रोष गहरा गया और आरएसएमएम के सामने भारी भीड़ जमा हो गई। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही ठेकेदार के ट्रक आरएसएमएम के आगे पहुंचे भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में ठेकेदार के नौ ट्रकों के शीशे टूट गए और एक ट्रक वहीं पर रूकने के कारण भीड़ के हत्थे चढ़ गया और भीड़ ने उस ट्रक को आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद रामगढ़ थानाधिकारी चुन्नीलाल विश्नोई व अन्य पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर किया और कुछ ही देर तोड़ फोड़ करने वाले मौके से भाग गए। घटना की सूचना पर जैसलमेर पुलिस उप अधिक्षक श्यामसुन्दरसिंह व उपअधिक्षक महिला सेल भवानीसिंह भारी पुलिस जाब्ते व वज्र वाहन के साथ आरएसएमएम पहुंचे, लेकिन तब तक भीड़ वहां से जा चुकी थी। उसके बाद पुलिस ने ठेकेदार के ट्रकों को भरवा कर रवाना किया।
चार ट्रक चालक हुए घायल
बताया जा रहा है कि ठेकेदार के ट्रकों पर भीड़ द्वारा किए गए पथराव में चार ट्रक चालक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं पथराव करने वालों की तलाश की जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.