प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए कार्य कर रहा हैै आयोग : व्यास

प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए कार्य कर रहा हैै आयोग : व्यास

<p>प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए कार्य कर रहा हैै आयोग : व्यास</p>
पोकरण. राज्य मानवाधिकार आयोग राजस्थान के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास ने कहा कि कानून में निहित प्रावधानों के तहत हर व्यक्ति को न्याय मिले, किसी के साथ अन्याय नहीं हो, उसी को लेकर आयोग कार्य कर रहा है। न्यायमूर्ति व्यास ने पोकरण प्रवास के दौरान आशापूर्णा विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में सभी विभागों के पास संसाधन कम है। जब देश आजाद हुआ था, तब कुछ भी नहीं था तथा आबादी व लोगों की आवश्यकताएं भी सीमित थी, लेकिन आज देश की आबादी 130 करोड़ से पार हो चुकी है। उसके अनुपात में विकास व संसाधनों की धीरे-धीरे वृद्धि भी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग का कर्तव्य है कि उपलब्ध संसाधनों के अनुसार लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई विभाग ऐसा नहीं करता है, तो आयोग उसे बेहतर कार्य के लिए पाबंद करता है तथा आदेश नहीं मानने की स्थिति में राजस्थान उच्च न्यायालय को भी लिखता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कानून के दायरे में रहकर न्याय मिले, यह आयोग की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को सरकार से बेहतर सेवाओं को लेकर कानूनी अधिकार है, लेकिन अधिकारों के साथ उनके कर्तव्य भी है। अधिकार व कर्तव्य एक साथ चलने चाहिए, ताकि उन्हें अपेक्षित न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष से देश में कोरोना जैसी महामारी का दौर चल रहा है। ऐसे में हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपनी जान की रक्षा के लिए शासन व प्रशासन को सहयोग करें, मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाए रखे तथा वे सभी एहतियात बरतें, जिससे कि महामारी से बचा जा सके, लेकिन लोग अपने कर्तव्य को भूल जाते है, तब अधिकारियोंं को सख्ती करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि अधिकार व न्याय नहीं मिलने के कारण जो-जो भी परिवाद उनके पास आते है, उनका कानून के अंतर्गत निराकरण करना आयोग का कार्य है। उन्होंने आयोग के कार्यों, अधिकारों व आमजन के न्याय को लेकर किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि कानूून के अंतर्गत लोगों के अधिकारों की पैरवी करना तथा उन्हें न्याय दिलाना आयोग का कार्य हैै।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.