ब्लॉक टास्क फॉर्स कमेटी की बैठक हुई आयोजित

ब्लॉक टास्क फॉर्स कमेटी की बैठक हुई आयोजित

<p>ब्लॉक टास्क फॉर्स कमेटी की बैठक हुई आयोजित</p>
पोकरण. उपखंड अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक टास्क फॉर्स कमेटी की बैठक गुरुवार को उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उपखंड अधिकारी विश्रोई ने बताया कि प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए शाम पांच बजे दुकानों व बाजारों को बंद करने तथा कफ्र्यू शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक लगाने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने बताया कि पोकरण में इस गाइडलाइन का पालन सख्ती के साथ किया जाएगा। उन्होंने पुलिस के साथ संबंधित विभागों के अधिकारियोंं को सरकार की गाइडलाइन की पालना करने व करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बाजार बंद को लेकर सभी दुकानदारों को पूर्व में सूचना देने, मुनादी करवाने, सभी को पाबंद करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने अब तक हुए वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित कर वैक्सीनेशन के राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को इस संबंध में अन्य लोगों को भी जागरुक करने की बात कही। ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद ने वैक्सीनेशन की प्रगति, उपलब्ध वैक्सीन, सैम्पलिंग के कार्य, कोविड से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, तहसीलदार बंटी राजपूत, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी तौफिक अहमद, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी विष्णुकुमार छंगाणी, पंचायत समिति से मनोज गोयल, पिरामल स्वास्थ्य के अशोक पालीवाल सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.