कार्यों की धीमी प्रगति पर रोष जतायाए गति लाने को कहा

-कोविड.19 जिला प्रभारी ने संस्था प्रभारियों की वीसी ली

<p>कार्यों की धीमी प्रगति पर रोष जतायाए गति लाने को कहा</p>
जैसलमेर. कोविड.19 जिला प्रभारी एवं नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव ने पंचायत समिति जैसलमेर के वीसी रूम में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण एवं कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में चिकित्सा संस्थाओं के लिए लगाए गए संस्था प्रभारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ली। अब तक की धीमी प्रगति पर रोष व्यक्त करते हुए सभी को निर्देश दिए कि वे गुरुवार को ही उन्हें आवंटित क्षेत्र में जाकर इस कार्य में प्रगति लावें। उन्होंने सात दिवस में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लक्ष्य के अनुरूप पात्र लोगों का शत.प्रतिशत पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने साथ ही कोरोना वैक्सीन में भी लोगों को समझाईश कर कैम्पों में अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। सांकड़ा ब्लॉक के वीसी रूम में सांकड़ा व भणियाणा क्षेत्र के संस्था प्रभारी उपस्थित थे।
जिला स्तर पर जैसलमेर समिति के वीसी कक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर रमेश सिरवी, फतेहगढ़ दिनेश विश्नोई, पोकरण राजेश कुमार, सहायक निदेशक लोक सेवाएं अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास के साथ संस्था प्रभारी उपस्थित थे। भार्गव ने चिकित्सा संस्थानों के लिए लगाए संस्था प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में लक्ष्य के अनुरूप लोगों का पंजीकरण सात दिवस में करवाने की कार्यवाही करें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.