महीनों बाद मायानगरी के साथ जुड़ा हवाई संबंध

-तीन विमानों से 89 यात्री जैसलमेर आए

<p>महीनों बाद मायानगरी के साथ जुड़ा हवाई संबंध</p>
जैसलमेर. जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर सात महीनों से भी अधिक अवधि के बाद सोमवार को मुम्बई से नियमित हवाई सेवा की शुरुआत हो गई। स्पाइसजेट कम्पनी का बोइंग विमान यात्रियों को लेकर जैसलमेर एयरपोर्ट पर उतरा। कम्पनी की अहमदाबाद से हवाई सेवा भी सोमवार से शुरू हो गई। एयरपोर्ट के निदेशक बीएस मीना ने बताया कि सोमवार को मुम्बई से एक तथा अहमदाबाद से दो विमानों की आवाजाही हुई। उन्होंने बताया कि सोमवार को तीनों विमानों से कुल 89 यात्री जैसलमेर आए और 60 जनों ने गंतव्य के लिए उड़ान भरी। इससे बीते अर्से से वीरान नजर आने वाले सिविल एयरपोर्ट पर चहल.पहल शुरू हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दिनों में दिल्ली के लिए भी विमान सेवा शुरू हो जाएगी। इससे जैसलमेर के पर्यटन को बड़ा सम्बल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। एयरपोर्ट के निदेशक बीएस मीना ने बताया कि सोमवार को मुम्बई से एक तथा अहमदाबाद से दो विमानों की आवाजाही हुई। उन्होंने बताया कि सोमवार को तीनों विमानों से कुल 89 यात्री जैसलमेर आए और 60 जनों ने गंतव्य के लिए उड़ान भरी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.