श्रमिकों ने काला छाता दिखाकर किया प्रदर्शन

श्रमिकों की ओर से शुक्रवार को देशव्यापी विरोध दिवस मनाया गया। श्रमिकों की ओर से केंद्र सरकार के विरोध में काला छाता लेकर प्रदर्शन किया गया।

<p>श्रमिकों ने काला छाता दिखाकर किया प्रदर्शन</p>
JAIPUR जयपुर। श्रमिकों की ओर से शुक्रवार को देशव्यापी विरोध दिवस मनाया गया। श्रमिकों की ओर से केंद्र सरकार के विरोध में काला छाता लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन श्रम कानूनों (Labours Rights) में श्रमिकों को रोजगार नहीं देने, छंटनी करने, बैंक (Bank), बीमा एवं सार्वजनिक क्षेत्रों के उद्योगों का विनिवेशीकरण करने, रेलवे का निजीकरण करने, केंद्र एवं राज्य कर्मचारियों के डीए (DA) फ्रिज करने, आर्थिक राहत पैकेज का लाभ श्रमिकों को नहीं देने, पेट्रोल—डीजल के साथ महंगाई में बढ़ोतरी जैसे मुद्दों पर किया गया। श्रमिकों ने जयपुर (Jaipur) के श्रम आयुक्त कार्यालय के बाहर विरोध दर्ज करवाया। वहीं राज्य में अजमेर (Ajmer), जोधपुर (Jodhpur), कोटा (kota), बीकानेर (Bikaner), उदयपुर (Udaipur), अलवर (Alwar), भीलवाड़ा (Bhilwara), चित्तौड़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर सहित सभी जिलों में यह प्रदर्शन किया गया। केंद्रीय श्रमिक संगठन इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू राजस्थान सीटू, एक्ट कंफेडरेशन बैंक एवं बीमा के बैनर तले श्रमिक विरोध के लिए इकट्ठा हुए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.