व्यास हाईकोर्ट न्यायाधीश नियुक्त

केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

जयपुर। जयपुर महानगर क्षेत्र—प्रथम के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमा शंकर व्यास को हाईकोर्ट न्यायाधीश नियुक्त कर दिया। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने इस बारे में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी।
उनके न्यायाधीश पद की शपथ लेने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 28 हो जाएगी। व्यास की हाईकोर्ट न्यायाधीश पद पर नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक सितम्बर को सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश में शामिल अन्य न्यायिक अधिकारी पिछले दिनों न्यायाधीश पद की शपथ ले चुके है। व्यास 16 अप्रैल 90 को राजस्थान न्यायिक सेवा में आए और 17 अप्रैल 2003 को डीजे कैडर में आए।
5 और नाम पेंडिंग
सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के लिए पांच और न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश कर रखी है, लेकिन इन पांच नामों सहित कुल 6 नाम न्यायाधीश पद पर नियुक्ति की कतार में हैं। इनकी नियुक्ति की अधिसूचना केन्द्र सरकार जारी करेगी, जबकि कुछ नाम अभी सुप्रीम कोर्ट के स्तर पर अटके हुए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.