जयपुर

परिवहन मंत्री बताएं बूंदी बस स्टेंड स्थानान्तरित करने की कार्ययोजना — अशोक डोगरा आप विधायक कोटे से स्थिति सुधारिये, बसें हम चलाएंगे :: परिवहन मंत्री

— बस स्टेंड की स्थिति सुधारने के सवाल पर मंत्री का जवाब — भाजपा विधायक अनीता भदेल ने कहा..प्रश्नों के जवाब की गरिमा ही गिरा दी गई है..अध्यक्ष से कहा.. आप इन्हें टोकते कि सही जवाब दें
 

जयपुरFeb 25, 2020 / 03:41 pm

Vikas Jain

परिवहन मंत्री बताएं बूंदी बस स्टेंड स्थानान्तरित करने की कार्ययोजना — अशोक डोगरा आप विधायक कोटे से स्थिति सुधारिये, बसें हम चलाएंगे :: परिवहन मंत्री


जयपुर। प्रश्नकाल में विधायक अशोक डोगरा ने बूंदी बस स्टेंड को अन्यत्र स्थानान्तरण करने की कार्ययोजना का सवाल लगाया तो परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विधायक पर ही आरोप जड़ दिया कि उन्होंने खुद बूंदी बस स्टेंड का दौरा किया है। वह शहर के बीच में है, वहां की जनता तो उस बस स्टेंड को स्थानान्तरित करना ही नहीं चाहती। परिवहन मंत्री ने विधायक पर आरोप जड़ दिेंया कि आप क्यों चाहते हैं उस बस स्टेंड को स्थानान्तरित करना।
बूंदी बस स्टेंड को सुव्यवस्थित करने के सवाल पर परिवहन मंत्री ने विधायक को कहा कि विधायक कोटे से वहां पैसा दीजिए, बस स्टेंड को सुधारने की जिम्मेदारी आप लो, बसें हम चलाएंगे। इस बीच भाजपा विधायक अनीता भदेल ने कहा..प्रश्नों के जवाब की गरिमा ही गिरा दी। मंत्री के जवाब पर विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि उन्होंने विधायक कोटे से टृयूबवैल लगाया है। इस पर मंत्री ने कहा कि आप 25 लाख दीजिए। इस बीच विधायक भदेल ने अध्यक्ष से कहा..आप इन्हें टोकते नहीं..ये सही जवाब दें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.