जयपुर

रामनिवास बाग में रात को गार्डों के दो गुट भिड़े, जेडीए ने हटाए गार्ड

रामिनवास बाग में पुराने गार्डों की आ रही थी शिकायतें, एक जून से नई कंपनी के गार्ड लगाए थे
 

जयपुरJun 02, 2020 / 11:48 pm

Sunil Sisodia

जयपुर।
जेडीए की ओर से रामनिवास बाग में नई कंपनी के गार्ड लगाने से पुराने गार्ड नाराज हो गए और मंगलवार रात को जैसे ही नए गार्ड ड्यूटी देने पहुंचे तो पुराने गार्डों से कहासुनी हो गई। नौबत मारपीट तक आ गई। शराब के नशे में एक गुट के गार्डों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। करीब आधा घंटे तक गार्डों ने रामनिवास बाग में हंगामा किया। झगड़े में दो गार्ड घायल हो गए। इनमें से एक को गंभीर चोट आई हैं। मौके पर लालकोठी थाना पुलिस के पहुंचने पर झगड़ा शांत हुआ। सुपरवाइजर भाल सिंह ने मामला दर्ज करवाया है।
रामनिवास बाग सहित कई उद्यानों में लगे गार्डों की शिकायतें जेडीसी को पिछले महीनों से मिल रही थी। एक जून से जेडीए ने शहर में सार्वजनिक पार्कों में लगे गार्डों को बदलकर 150 नए गार्ड लिए गए हैं। रामनिवास बाग में भी 30 गार्ड लगाए गए हैं। इसी बात को लेकर मंगलवार को गार्डों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। इधर पुलिस ने पुरानी एजेंसी के सुपरवाइजर जीतराम को हिरासत में लिया है। इस मामले में जेडीए के डीएफओ महेश तिवाड़ी का कहना है कि पुराने गार्डों की शिकायतें लगातार आ रही थी। इसी को देखते हुए बदलाव किया गया है।

Home / Jaipur / रामनिवास बाग में रात को गार्डों के दो गुट भिड़े, जेडीए ने हटाए गार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.