शराबी चालकों के खिलाफ शहरभर में नाकाबंदी, 250 वाहन जब्त, DCP ने पीछाकर पकड़ा शराबी चालक को

शराबी वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई ( Traffic police actionin jaipur ) कर 252 वाहन जब्त किए हैं। डीसीपी (ट्रैफिक) राहुल प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार सुबह से शनिवार देर रात तक यातायात पुलिसकर्मियों ( jaipur traffic police ) ने शहरभर में नाकाबंदी पॉइंट लगाकर शराबी वाहन चालकों ( drunken drivers ) पर कार्रवाई की।

<p>Traffic police action against drunken drivers in jaipur </p>
जयपुर शहर में पिछले दो दिनों में शराबी वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई ( Traffic police actionin jaipur ) कर 252 वाहन जब्त किए हैं। डीसीपी (ट्रैफिक) राहुल प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार सुबह से शनिवार देर रात तक यातायात पुलिसकर्मियों ( jaipur traffic police ) ने शहरभर में नाकाबंदी पॉइंट लगाकर शराबी वाहन चालकों ( drunken drivers ) पर कार्रवाई की।
ये वाहन हुए जब्त

यातायात पुलिस ( traffic police jaipur rajasthan ) की ओर से दो दिनों में 66 कार-जीप, 180 दुपहिया वाहन, 3 ऑटोरिक्शा, 1 ट्रक, 1 ई-रिक्शा व 1 अन्य वाहन जब्त किया। एमवी एक्ट के तहत कुल 252 शराबी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

डीसीपी ने पीछाकर पकड़ा शराबी को

टोंक रोड पर शनिवार देर शाम तेजगति में कार लहराते हुए दौड़ा रहे एक शराबी वाहन चालक को डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राहुल जैन ने पीछाकर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि शाम करीब 7 बजे टोंक रोड पर एक चालक तेजगति में कार को लहराते हुए चला रहा था। इसे देखकर वहां से गुजर रहे डीसीपी राहुल जैन ने उसका पीछा शुरू किया। गांधीनगर मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और उस पर लगे रिफ्लेक्टर को तोड़ दिया।
चालक उतरकर भागने लगा

इसके बाद चालक कार को छोड़कर भागने लगा, तभी डीसीपी जैन ने पीछाकर उसको पकड़ लिया। शराब के नशे में मिलने पर उसे गांधीनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जांच में सामने आया कि कार चालक विष्णु कुमार अग्रवाल मिलाप नगर, टोंक रोड का रहने वाला था, जिसने शराब पी रखी थी। पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर क्रेन की मदद से कार को जब्त किया। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरें भी पढ़ें…


राजधानी में देर रात बदमाशों ने फायर कर वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने कराई नाकाबंदी


गुस्साए टोलकर्मियों ने बंद किया काम, बिना टोल दिए ही गुजरे वाहन

बाइक पर सवार दो दोस्त हुए सड़क हादसे का शिकार, दोनों की हुई दर्दनाक मौत
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.