जयपुर

कोविड पॉजिटिव पैशेंट्स के लिए स्टीम इन्हेलर

कोविड पॉजिटिव पैशेंट्स के लिए स्टीम इन्हेलर

जयपुरMay 12, 2021 / 07:50 pm

Rakhi Hajela

कोविड पॉजिटिव पैशेंट्स के लिए स्टीम इन्हेलर



जयपुर, 12 मई
उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन ने बुधवार को रेलवे अस्पताल को कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए स्टीम इन्हेलर प्रदान किए। कोविड को देखते हुए रेलवे चिकित्सालयों में कोविड से संक्रमित मरीजों के उपचार पर विषेष ध्यान दिया जा रहा है, उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडल चिकित्सालयों तथा केंद्रीय चिकित्सालय जयपुर में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं और सभी डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ पूरी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। वर्तमान परिस्थितियों में सभी रेलकर्मी और उनके परिवारजन एकजुट होकर इस महामारी से मुकाबला कर रहे हैं। सेवाभाव का उदाहरण बना उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन इस समय में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसी परमपरा को निभाते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन ने केंद्रीय चिकित्सालय, जयपुर में कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संक्रमित मरीजों के उपचार में सहायक स्टीम इनहेलर प्रदान किए।
संस्कृत विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 15 लाख

जयपुर,12 मई
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्‍वविद्यालय ने कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने, वैक्सीनेशन एवं अन्य सुदृढ़ कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 15 लाख रुपए दिए हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव उम्मेद सिंह ने बुधवार को 15 लाख रुपए का चेक संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को उनके आवास पर सौंपा। उम्मेद सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अपने परिसर को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए पहले ही सहमति जारी कर चुका है। कुलपति डॉ.अनुला मौर्य ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि देने की अपील की है।

Home / Jaipur / कोविड पॉजिटिव पैशेंट्स के लिए स्टीम इन्हेलर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.