विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर प्रचार के बहाने साढ़े सात लाख रुपए की ठगी

सोशल मीडिया पर प्रचार के बहाने साढ़े सात लाख रुपए की ठगी

जयपुर। जयपुर के सोडाला थाने से विधानसभा चुनाव में सोशल साइट के जरिए प्रचार करने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया की पीडि़त बाबूलाल वर्ष 2009 में भारत पेट्रोलियम से इंजीनियर के पद से रिटायर्ड हुआ था, जिसके बाद वह गांव सुजानगढ़ में रहने लगा। चुनाव से पहले सोडाला,रामनगर निवासी नंदकिशोर से बातचीत हुई। नंदकिशोर को सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक पार्टी का विज्ञापन करने के लिए कहा। विज्ञापन करने के बदले में बाबूलाल ने आरोपी को 7 लाख 50 हजार रूपये दिए थे, मगर आरोपी ने पैसे लेने के बाद भी विज्ञापन के काम नहीं किया। जिसके बाद आरोपी ने विज्ञापन की रकम में से बाबूलाल को 2 लाख 10 हजार रु. का चेक दिया, लेकिन बची हुई अन्य रकम नहीं लौटाई। जिसके बाद जवाहर नगर निवासी पीड़ित बाबूलाल ने आरोपी नंदकिशोर के खिलाफ इस ठगी के संबंध में सोडाला थाने में मामला दर्ज कराया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.