मौसम अपडेटः राजस्थान में दो दिन बाद फिर से अति भारी बारिश

मौसम विभाग की माने तो 30 जुलाई से चार-पांच दिन तक प्रदेश में जमकर बारिश होगी।

जयपुर। राजस्थान में बुधवार और गुरुवार को बारिश का दौर धीमा रहने की संभावना है। हालाकि दोनों ही दिन प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश होगी, लेकिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग की माने तो 30 जुलाई से चार-पांच दिन तक प्रदेश में जमकर बारिश होगी। इस दौरान कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो बंगाल खाड़ी में फिर से नया कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। उसका असर राजस्थान में 30 या 31 जुलाई को फिर से दिखना शुरू होगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कम दबाव के क्षेत्र का असर कोटा व भरतपुर संभाग में ज्यादा रहेगा जिसके चलते वहां भारी से अति भारी बारिश होगी। उधर, बुधवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम खुशनुमा बना रहा। जयपुर में सवेरे से ही रुक-रुक बारिश होती रही। तापमान में कमी के चलते प्रदेशवासियों को गर्मी से निजात मिली है।

सामान्य से 18 प्रतिशत कम बारिश
राजस्थान में 1 जून से 27 जुलाई तक सामान्य से 18 प्रतिशत बारिश कम दर्ज की गई है। मौसम विभाग कि माने तो सप्ताहभर पहले तक 28 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी। लेकिन भरतपुर, कोटा संभाग सहित प्रदेश के कुछ जिलों में हुई भारी बारिश ने आंकड़े मे सुधार किया है। जैसलमेर, झालावाड़, प्रतापगढ़, चूरू और हनुमानगढ़ में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। जैसलमेर में सामान्य से 104 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। यहां सामान्य बारिश का आंकड़ा 75.7 एमएम रहता है, जबकि अब तक 154.2 एमएम बारिश हो चुकी है। अन्य जिलों की बात करें तो प्रतापगढ़ में 42 प्रतिशत और चूरू में 21 प्रतिशत, हनुमानगढ़ में 10 प्रतिशत और झालावाड़ में सामान्य से 3 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। सामान्य से कम बारिश की बात करें तो अजमेर में 45 प्रतिशत, बारां में 42 प्रतिशत, भीलवाड़ा में 39 प्रतिशत, बूंदी में 43 प्रतिशत, दौसा में 34 प्रतिशत, जयपुर में 35 प्रतिशत, धौलपुर में 38 प्रतिशत, करौली में 34 प्रतिशत और कोटा में 36 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

मेघ हुए मेहरबान
प्रदेश में बीते 24 घंटे में बुधवार सुबह तक अजमेर के नसीराबाद में 101, अजमेर के सरवाड़ में 63, अजमेर के केकड़ी में 43.4, अजमेर के सावर में 24, अलवर के कोटाकिज्म में 21, बारां के छिपाबड़ोद में 96, बारां के अंता में 61, बारां के मंगरोल में 52, बारां के उम्मेदसागर में 42, बारां के गोपालपुरा में 40, भरतपुर के कुम्हेर में 92, भीलवाड़ा के शकरगढ़ में 54, भीलवाड़ा के जेतपुरा में 48, बूंदी केशोरायपाटन में 103, बूंदी के नैनवा में 103, बूंदी के गराड़ा में 101, बूंदी के अभयपुरा में 90, धौलपुर के बसेड़ी में 41, करौली के कलसिल में 36, कोटा के सांगोद में 77, कोटा के पीपलदा में 69, कोटा के खटोली में 66, कोटा के नवनेरा बैराज में 65.2, कोटा के लाडपूरा में 41, सवाई माधोपुर के पंचलॉस में 82, सवाई माधोपुर के डील में 63, सवाई माधोपुर में 60, टोंक नगर फोर्ट में 99, टोंक के ठीकरिया में 90, टोंक के गलवा टैंक में 81, टोंक के अलीगढ़ में 76, टोंक के मोतीसागर में 75, टोंक में 52, टोंक के बीसलपुर डेम में 68 , मालपुरा में 34, उदयपुर के देवास में 16 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.