राजस्थान में एक दिन में कोरोना से 25 की मौत, नए मरीजों की संख्या ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार डरावने साबित हो रहे हैं। सोमवार को एक दिन में इस संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो गई।

<p>राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार डरावने साबित हो रहे हैं। सोमवार को एक दिन में इस संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो गई।</p>
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार डरावने साबित हो रहे हैं। सोमवार को एक दिन में इस संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो गई। जबकि संक्रमण दर की रफ्तार पर काबू पाना अब किसी के बस में नहीं दिख रहा। राजस्थान में पहली बार एक दिन में मिले नए कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5771 तक पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केसों ने एक बार फिर से अस्पतालों में कोरोना संक्रमण का भय फैला दिया है। राज्य में 36441 एक्टिव केस हो गए हैं। रिकवरी की बात करें तो 24 घंटों में सिर्फ 1291 मरीज ही रिकवर हो पाए हैं।
बढ़ता संक्रमण, घटती रिकवरी रेट ने राजस्थान को महामारी ने चिंताजनक हालात में पहुंचा दिया है। इसके बावजूद सरकार सिर्फ टीकाकरण पर ध्यान दे रही है। संक्रमण को रोकने को कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। जो कंटेनमेंट जोन में सख्ती का कदम था, वो यहां नाकाफी नजर आ रहा है। आंकड़ों को देखते हुए सरकार को इमरजेंसी प्लानिंग करनी होगी। यदि संक्रमण दर यों ही बढ़ती रही तो राज्य को लॉकडाउन के गंभीर परिणामों से गुजरना होगा। इसके लिए आम आदमी की जिम्मेदारी भी बड़ी है। मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने परे जोर दें।
यहां मिले संक्रमित
कोरोना के जयपुर से 961, उदयपुर 709, कोटा 683, जोधपुर 628, अलवर 327, भीलवाड़ा 296, डूंगरपुर 223, सिरोही 185, अजमेर 172, पाली 144, राजसमंद 139, बीकानेर 136, चित्तौड़गढ़ 121, बारां 120, सीकर 87, हनुमानगढ़ 86, झालावाड़ 76, जालौर 73, नागौर 65, भरतपुर 62, धौलपुर 54, बाड़मेर 52, करौली 47, सवाईमाधोपुर 44, दौसा 39, टोंक 37, बूंदी 32, चूरू 28, श्रीगंगानगर 25, प्रतापगढ़ 23, झुंझुनूं 19, जैसलमेर से 16 नए पॉजिटिव मिले हैं।
यहां हुई मौतें
उदयपुर में 5, जोधपुर में 5, जयपुर में 3, बीकानेर में 2, नागौर में 2, कोटा 1, अजमेर 1, बांसवाड़ा 1, चित्तौड़गढ़ 1, श्रीगंगानगर 1, हनुमानगढ़ 1, करौली 1 और बांसवाड़ा में एक मरीज की मौत हुई है।
एक्टिव केस भी रेकार्ड 36441

एक्टिव केस तेजी से बढ़ते हुए अब रेकार्ड 36441 तक पहुंच गए हैं। 24 घंटे में ही 4455 एक्टिव मामले प्रदेश में बढ़े हैं। जयपुर में 6627 और जोधपुर में 5004 एक्टिव केस हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.