मौसम पर ताजा अपडेटः राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज, 8 तक लगातार झमाझम

राजस्थान में हो रही भारी बारिश के चलते इस मानसून अब तक बारिश का आंकड़ा सामान्य बारिश से आगे निकल गया है।

<p>heavy rain </p>

जयपुर। राजस्थान में हो रही भारी बारिश के चलते इस मानसून अब तक बाऱिश का आंकड़ा सामान्य बारिश से आगे निकल गया है। रविवार तक सामान्य से तीन प्रतिशत पीछे चल रहा मानसून सोमवार को एक प्रतिशत प्लस में दर्ज किया गया।

अभी तो कई जिलों में बारिश जारी है और माना जा रहा है कि सोमवाऱ को ही सामान्य से 5 प्रतिशत तक अधिक बाऱिश दर्ज की जा सकती है। उधर, प्रदेश में बांध और नदियां उफान फऱ हैं, जिसके चलते कई बांधों के गेट खोलने पड़ रहे हैं। राजस्थान के मौसम में तरावट के कारण कई जिलों के तापमान में 8 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा रही है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार सोमवार और मंगरवार को कोटा, बारां और सवाई माधोपुर जिले में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते जमकर बारिश होगी और पिछले साल के मुकाबले इस मानसून बारिश का रिकार्ड बेहतर रहेगा।

वैसे भी आज सामन्य बारिश के आंकड़े से आगे निकल चुके हैं। पूर्वी राजस्थान में बारिश का जोर ज्यादा रहेगा और इसे देखते हुए 6 अगस्त तक भारी, अति भारी और अत्यंत भारी का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने आठ अगस्त तक तेज बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर करौली, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, नागौर, बारां, कोटा, अजमेर, झालावाड़, बूंदी और टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। करौली में 255 एमएम, बारां के शाहबाद में 246 एमएम, सवाई माधोपुर में 215 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के रियाबड़ी (नागौर) में 124 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

कहां कितनी बारिश दर्ज (सोमवार सवेरे 8.30 बजे तक)
बारां के शाहबाद में 246 एमएम
बारां के छीपाबड़ौद में 102 एमएम
बारां के छबड़ा में 82 एमएम
टोंक के अलीगढ़ में 78 एमएम
सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 116 एमएम
सवाई माधोपुर 215 एमएम
सवाई माधोपुर के वजीरपुर में 77
सवाई माधोपुर के आईएमडी में 178 एमएम
सवाई माधोपुर के खांदर में 145 एमएम
सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में 129 एमएम
सवाई माधोपुर के बामनावास में 96 एमएम
सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में 69 एमएम
सवाई माधोपुर के बोनली में 82 एमएम
अलवर के मालाखेड़ा में 98 एमएम
अलवर के आईएमडी में 97.8 एमएम
अलवर के मंंडावर में 67 एमएम
अलवर के बानेसुर में 65 एमएम
अलवर शहर में 149 एमएम
करौली के सपोटरा में 184 एमएम
करौली के मंडराइल में 151 एमएम
करौली के मासलपुर में 135 एमएम
करौली में 140 एमएम
कोटा के खातोली में 142 एमएम
कोटा के पीपलदा में 65 एमएम
भरतपुर के वैर में 91 एमएम
दौसा के नांगल राजावतान में 120 एमएम
दौसा में 83 एमएम
दौसा के राहुवास में 80 एमएम
दौसा के बसवा में 77 एमएम
नागौर के रियांबड़ी में 124 एमएम
नागौर के बकानी में 88 एमएम
अजमेर के पीसांगन में 70 एमएम
अजमेर के पुष्कर में 68 एमएम
अजमेर के मांगलियावास में 66 एमएम
धौलपुर के सरमथुरा में 127 एमएम
टोंक के अलीगढ़ में 78 एमएम
झालावाड़ के असनावर में 80 एमएम
झालावाड़ के रायपुर में 79 एमएम
झालावाड़ के पचपहाड़ में 75 एमएम
झालावाड़ के डग में 68 एमएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.