रामनिवास बाग में होगी राहुल की रैली, नेताओं को भीड़ जुटाने के निर्देश

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए के विरोध में जयपुर में 28 जनवरी को युवा आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जयपुर रैली को लेकर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी सिलसिले में गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अहम बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ समेत तमाम नेताओं ने रैली की तैयारियों पर चर्चा की। रैली अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग में होगी

<p>रामनिवास बाग में होगी राहुल की रैली, नेताओं को भीड़ जुटाने के निर्देश</p>
जयपुर।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए के विरोध में जयपुर में 28 जनवरी को युवा आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जयपुर रैली को लेकर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी सिलसिले में गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अहम बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ समेत तमाम नेताओं ने रैली की तैयारियों पर चर्चा की। रैली अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग में होगी
सीएए के खिलाफ राहुल राजस्थान से अपना अभियान शुरू करने जा रहे हैं। ऐसे में पार्टी इस रैली को यादगार बनाने में जुटी है। इसके तहत रैली को सफल बनाने के लिए राजस्थान में सत्ता और संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से रैली की तैयारियां को लेकर गुरूवार को अहम बैठक बुलाई। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट समेत प्रदेश के मंत्रीमंडल के सदस्य, विधायक, वरिष्ठ नेता और कांग्रेस प्रत्याशी मौजूद रहे। बैठक में रैली में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लाने का भी जिम्मा सौंपा गया। बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक और कांग्रेस को समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक भी कांग्रेस की इस रैली में शामिल होंगे ।
युवाओं को ज्यादा से ज्यादा लाएंगे

डिप्टी सीएम पायलट ने राहुल गांधी की जयपुर में होने वाली रैली को लेकर बताया कि रैली के लिए अल्बर्ट हॉल के पास रामनिवास बाग को चिन्हित किया गया है। पहले भी कई बार कांग्रेस द्वारा यहां पर आयोजन किए जा चुके हैं। राहुल गांधी की इस रैली में राजनीतिक कार्यकर्ता तो आएंगे ही लेकिन आमजन के साथ साथ विद्यार्थियों की भी भागीदारी सुनिश्चत की जाएगी ताकि उनकी आवाज बनकर राहुल गांधी संदेश जयपुर से देंगे। पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षित लोग बेरोजगार हैं। देशभर के नौजवानों में आज आक्रोश है। अर्थव्यवस्था चरमरा रही है इसी पर राहुल गांधी जयपुर में आकर रैली के माध्यम से ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। पायलट ने आरोप लगाया कि आज आर्थिक मंदी के कारण मध्यम वर्ग और गरीब तबके पर सबसे ज्यादा आर्थिक प्रहार हो रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.