कालाबाजारी के खिलाफ एक्शन में पुलिस 31 केस दर्ज

तीन सरकारी कर्मचारी सहित 73 लोग गिरफ्तार

<p>कालाबाजारी के खिलाफ एक्शन में पुलिस 31 केस दर्ज</p>
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड के इलाज में उपयोगी माने जाने वाली रेमडेसिविर सहित दवाइयों व चिकित्सा उपकरणों और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ प्रोएक्टिव एक्शन करते हुए पुलिस लगातार शिकंजा कस रही हैं। गत डेढ़ महीने में आसूचना तंत्र से जानकारी लेकर प्रोएक्टिव एक्शन लेते हुए पुलिस ने 21 केस दर्ज किए हैं। साथ ही चिकित्सा विभाग के अधिकारी व डॉक्टर, ओषधि नियंत्रक अधिकारी व आमजन की तरफ से 3-3 तथा रसद अधिकारी की तरफ से एक सहित कुल 31 एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि कोरोना संबंधी आवश्यक सामग्री की कालाबाज़ारी आदि के खिलाफ पिछले 1 अप्रेल से लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में 17 मई तक कुल 31 प्रकरण दर्ज हुए हैं। इनमें 19 प्रकरण काला बाजारी के, 8 प्रकरण मनमानी कीमत वसूलने के, 3 प्रकरण जमाखोरी के, 2 प्रकरण ठगी के तथा एक प्रकरण में कालाबाजारी के साथ अन्य सामग्री को मनमानी कीमत पर बेचने का हैं।
एडीजी डॉ मेहरड़ा ने बताया कि उदयपुर जिले में 4, जयपुर पश्चिम द्वारा 3, जयपुर पूर्व, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पश्चिम, बीकानेर, श्रीगंगानगर, कोटा शहर, अजमेर, एस.ओ.जी. में 2-2 तथा सिरोही, अलवर, बाड़मेर, कोटा ग्रामीण, सवाई माधोपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा जिले द्वारा 1-1 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि इन प्रकरणों में पुलिस ने जोधपुर पश्चिम, जयपुर उत्तर, जयपुर पश्चिम जिले के 03 सरकारी कर्मियों व 70 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही रेमडेसिवीर इंजेक्शन- 38, ऑक्सीजन सिलेंडर- 125, एम्ब्यूलेंस वाहन- 01, घरेलू गैस सिलेंडर-72, गैस भरने की मशीन -1, गैस रीफिलिंग पाईप – 1, ऑक्सीजन गैस रैग्यूलेटर -3, ऑक्सीजन फ्लो मीटर – 1, ऑक्सीजन मास्क – 1, कोरोना टेस्ट सैम्पल के वाईल – 30 तथा पल्स ऑक्सीमीटर – 486 जब्त किए हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.