जयपुर

हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, आधा दर्जन धरे

जयपुर। भरतपुर में पुलिस ने रविवार सुबह गांव सोमका के जंगल में छापामार कार्रवाई कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। तलाशी में मौके से निर्मित और अद्र्ध निर्मित हथियार बरामद कर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक दर्जन आरोपी मौके से भाग निकले।

जयपुरJun 07, 2020 / 10:44 pm

ajay Sharma

demo pic

जयपुर। भरतपुर में पुलिस ने रविवार सुबह गांव सोमका के जंगल में छापामार कार्रवाई कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। तलाशी में मौके से निर्मित और अद्र्ध निर्मित हथियार बरामद कर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक दर्जन आरोपी मौके से भाग निकले।
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों के हथियारों की यूपी व हरियाणा में सप्लाई करना सामने आया है। खास बात यह है कि पिछले साल भी इस स्थान पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। कामां सीओ देवेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि तड़के मिली सूचना पर टीम के साथ गांव सोमका के जंगल में दबिश दी गई। जंगल में कीकरों के बीच नहर के समीप कुछ लोग अवैध हथियार बना रहे थे। पुलिस की घेराबंदी देख आरोपी भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर सोमका निवासी उस्मान पुत्र रूजदार, साकिर, साहिल पुत्र उसमान, इसमाइल पुत्र रूजदार लुहार व हरियाणा के नूंह थाना के कोटका निवासी अजरूदीन पुत्र लल्लू, वसीम पुत्र जफरू को धर दबोचा, जबकि सोमका निवासी युसुफ, साहिल पुत्र मुबीन इफ्फी पुत्र दीनू, जुबेर, आरिफ, पुत्र इसमाइल, इमरान, इरफान पुत्र उस्मान, इरसाद पुत्र इसमाईल सहित अन्य भाग निकले।

Home / Jaipur / हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, आधा दर्जन धरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.