राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगी आग, जानिए 9 दिन में कितने दाम बढ़े

नौ दिन की कीमतों पर नजर डालें तो राजस्थान में पेट्रोल 83.14 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है, जो प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा भी माना जा रहा है।

<p>देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल MP में, जानिए आज का लेटेस्ट रेट</p>

जयपुर। कहने को तो देशभर के महानगरों में डीजल और पेट्रोल के दामों में पिछले नौ दिनों से लगातार बढ़ोतरी दर्ज कर कोरोना टैक्स वसूला जा रहा है। लेकिन राजस्थान की बात करें तो कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल ‘आग’ लगा रहे हैं। नौ दिन की कीमतों पर नजर डालें तो राजस्थान में पेट्रोल 83.14 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है, जो प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा भी माना जा रहा है।

बात करें भाव की तो गत 7 जून को पेट्रोल के भाव 77.79 रुपए प्रति लीटर थे, जो 15 जून को बढ़ कर 83.14 रुपए तक पहुंच गए। उधर, डीजल के भाव 7 जून को 70.33 रुपए प्रति लीटर थे, जो 15 जून को 75.51 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। राजस्थान में कोरोना संक्रमण से बड़ी लड़ाई लड़ी जा रही है। किसान हैं कि टिड्डियों से लड़ रहे हैं। लाखों लोग बिजली के बिलों को लेकर परेशानी में हैं। अभिभावक स्कूलों की फीस माफ करने की गुहार लगा रहे हैं और ऐसे में पेट्रोल-डीजल के भाव में लगातार बढ़ोतरी लोगों की परेशानी में और इजाफा कर रही है।

जयपुर में भी नौ दिनों में पेट्रोल के दाम 5.35 रुपए और डीजल के दाम 5.18 रुपए तक बढ़ चुके हैं। उधर, पेट्रोल और डीजल पूरे देश में करीब 5 रुपया महंगा हो गया है। यह भी कहना गलत नहीं होगा कि ना जाने पेट्रोल-डीजन के भाव कहां जाकर ठहरेंगे। सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया है और पिछले 9 दिनों से इसमें रोज बढ़ोतरी की जा रही है।

बात करें महानगरों की तो आज 15 जून को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75.78 रुपए से बढ़कर 76.26 रुपए प्रति लीटर हो गई। इसी तरह डीजल का दाम 74.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया जो रविवार को यह 74.03 रुपए प्रति लीटर था। इस तरह दिल्ली में पेट्रोल के दामों 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई और डीजल के भावों में 59 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

इस तरह, मुंबई में अब पेट्रोल 83.17 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.21 रुपए प्रति लीटर होगा। चेन्नई निवासियों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 79.96 रुपए और डीजल के लिए 72.69 रुपए प्रति लीटर का भुगतान करना होगा। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 78.10 रुपए और डीजल की कीमत 70.33 रुपए लीटर है। कमोबेश सभी शहरों में इसी तरह से पेट्रोल की कीमतों में करीब 50 पैसे और डीजल की कीमतों में 60 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

बात करें जयपुर की तो, जयपुर में 15 जून को पेट्रोल के भावों 52 पैसे की वृद्धि हुई और आज जयपुर में पेट्रोल के दाम 83.14 रुपए दर्ज किए गए। जबकि डीजल के भावों में 59 पैसे की वृद्धि हुई और जयपुर में आज पेट्रोल के दाम 75.51 रुपए दर्ज किए गए। बात करें कच्चे तेल के भावों की तो कच्चे तेल के भाव पिछल तीन दिनों स्थिर ही बने हुए हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल के भाव आज सुबह 9 बजे 38.05 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई यानी अमरीकन क्रूड ऑयल के भाव 35.23 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बने हुए हैं।

9 दिनों में 5 रुपए से ज्यादा बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव

भाव जयपुर में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर दर्ज किए गए

दिनांक———-पेट्रोल के दाम बढ़े———- डीजल के दाम बढ़े
7 जून————-66 पैसे——————– 61 पैसे
8 जून————-64 पैसे——————– 58 पैसे
9 जून————-58 पैसे——————– 58 पैसे
10 जून———–42 पैसे——————– 44 पैसे
11 जून———–64 पैसे ——————–59 पैसे
12 जून———–61 पैसे——————– 59 पैसे
13 जून———–62पैसे ——————–57 पैसे
14 जून———–66 पैसे——————– 63 पैसे
15 जून———–52 पैसे——————– 59 पैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.