ONLINE PLAY: नाटक ‘डाकघर’ का कल होगा प्रदर्शन

रविंद्रनाथ टैगोर की 79 वीं पुण्यतिथि पर 7 अगस्त को
जेकेके के फेसबुक पेज पर

जयपुर। रविंद्रनाथ टैगोर की 79 वीं पुण्यतिथि पर जवाहर कला केंद्र (जेकेके ) के फेसबुक पेज पर शुक्रवार 7 अगस्त को सायं 7 बजे नाटक ‘डाकघर’ प्रदर्शित किया जाएगा। रविंद्रनाथ टैगोर की ओर से लिखित इस नाटक का निर्देशन संकेत जैन ने किया है। 20 वीं शताब्दी के ग्रामीण बंगाल के परिवेश पर आधारित इस नाटक की कहानी एक युवा लड़के अमल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लाइलाज बीमारी से ग्रस्त है। डॉक्टर के निर्देशानुसार यह लड़का अपने कमरे तक ही सीमित रहता है। वह अपनी खिड़की के पास से गुजरने वाले लोगों के साथ बातचीत करना शुरू कर देता है। नाटक देखने के इच्छुक : https://www.facebook.com/jawaharkalakendra.jaipur/ पर देख सकते हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते जवाहर कला केंद्र में आयोजित होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक सहित अन्य गतिविधियों का संचालन आॅनलाइन किया जा रहा है। गीष्मावकाश में जवाहर कला केंद्र की ओर से आॅनलाइन समर क्लासेज का आयोजन किया गया था। इसमें घर बैठे बच्चों को संगीत की विभिन्न विधाओं सहित पेंटिंग एवं थिएटर सहित अन्य कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.