एक महीने तक ट्रेनों में मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने ट्रेनों के डिब्बों में की अस्थाई बढोतरी

14 ट्रेनों में बढाए डिब्बेयात्रियों को मिल सकेगी कंफर्म सीट एक हजार से ज्यादा अतिरिक्त सीटें होंगी उपलब्ध

<p>Vendor Vendor in Passenger Train</p>
जयपुर। दिसंबर माह में शीतकालीन अवकाश के दौरान ट्रेनों में यात्रीभार बढ़ने के चलते रेलवे प्रशासन ने दिसंबर माह में ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की कवायद शुरू की है। बीते सप्ताह तक रेलवे प्रशासन 24 ट्रेनों में अस्थाई और चार ट्रेनों में स्थाई रूप से दिसंबर माह में अतिरिक्त कोच ट्रेनों में लगा चुका है। वहीं अब 14 और ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को रेलवे ने कंफर्म सीटें उपलब्ध कराने की कवायद शुरू की है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार इंदौर-उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस में इंदौर से 01 से 31 दिसंबर तक व उदयपुर से 02 दिसंबर से 01 जनवरी तक 01 थर्ड एसी, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस में पोरबंदर से 03 से 31 दिसंबर तक व दिल्ली सराय रोहिल्ला से 05 दिसंबर से 02 जनवरी तक 01 थर्ड एसी, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस में पोरबंदर से 05 से 26 दिसंबर तक व मुजफ्फरपुर से 08 से 30 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 06 से 27 दिसंबर तक व जैसलमेर से 07 से 28 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 02 से 30 दिसंबर तक व जयपुर से 03 से 31 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विवेक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 07 से 28 दिसंबर तक व जम्मूतवी से 09 से 30 दिसंबर तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी, बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 04 से 25 दिसंबर तक व दिल्ली सराय से 05 से 26 दिसंबर तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
इसी तरह वलसाड-जोधपुर-वलसाड एक्सप्रेस में वलसाड से 03 से 31 दिसंबर तक व जोधपुर से 04 दिसंबर से 01 जनवरी तक 01 थर्ड एसी श्रेणी, अहमदाबाद-लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 02 से 30 दिसंबर तक व लखनऊ से 03 से 31 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान, अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 05 से 26 दिसंबर तक व वाराणसी से 07 से 28 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 03 से 31 दिसंबर तक व सुल्तानपुर से 04 दिसंबर से 01 जनवरी तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान, अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 05 से 27 दिसंबर तक व गोरखपुर से 07 से 29 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान,अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 29 दिसंबर तक व श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से 31 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी और 01 द्वितीय शयनयान, राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस में राजकोट से 05 से 26 दिसंबर तक व दिल्ली सराय रोहिल्ला से
06 से 27 दिसंबर तक 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.