राष्ट्रीय प्रतिभा खोज 13 दिसंबर को

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली की गाइडलाइन के आधार पर रविवार, 13 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रथम स्तर) परीक्षा 2020 प्रत्येक जिले में न्यूनतम एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है

<p>राष्ट्रीय प्रतिभा खोज 13 दिसंबर को</p>
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली की गाइडलाइन के आधार पर रविवार, 13 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रथम स्तर) परीक्षा 2020 (National Talent Search Examination 2020) की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी जिला मुख्यालयों पर इस परीक्षा के प्रश्न-पत्र व परीक्षा सामग्री पे्रषित कर दी गई है। प्रत्येक जिले में न्यूनतम एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि इस परीक्षा के लिए राज्यभर में 59 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इन परीक्षा केन्द्रों पर 10,187 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा के प्रश्न-पत्र हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध होंगे। परीक्षार्थी को इनमें से किसी भी माध्यम से परीक्षा देने की स्वतंत्रता होगी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 9 एवं 10 के स्तर का होगा। यह परीक्षा प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे और 1.30 से 3.30 तक दो सत्रों में आयोजित की जायेगी। प्रथम सत्र में बौद्धिक योग्यता और द्वितीय सत्र में शैक्षिक योग्यता की परीक्षा ली जाएगी। डॉ. जारोली ने बताया कि परीक्षार्थियों की समस्या के त्वरित निवारण के लिए बोर्ड कार्यालय में 11 दिसंबर से कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है। बोर्ड का कंट्रोल रूम दो पारियों में प्रात: 8.00 से दोपहर 12.00 बजे और दोपहर 1२.00 से सायं 8.00 बजे तक कार्यरत रहेगा। बोर्ड कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.