नकबजनी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

नाहरगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई

<p>नकबजनी करने वाला बदमाश गिरफ्तार</p>
नाहरगढ़ थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराया हुआ काफी माल बरामद कर लिया हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदात के बारे में पता लगा रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी से कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि परिवादी संजय खण्डेलवाल ने शुक्रवार को थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसमें बताया था कि उसकी दुकान से काजू के पीपे चोरी हो गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर धर्मेंद्र सागर ने सहायक पुलिस आयुक्त मेघचंद मीना और थानाप्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बलदेवगढ़ टहला अलवर निवासी सुरेन्द्र शर्मा उर्फ भोलाराम (35) पुत्र रामफूल को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराए हुए 13 काजू के पीपे बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी दीनानाथ की गली में दुकानों पर माल ढोने का काम करता हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.