मोरिकावा ने जीती पीजीए चैंपियनशिप

अमरीका के 23 वर्षीय गोल्फर कोलिन मोरिकावा ने हार्डिंग पार्क में रविवार को चौथे और आखिरी राउंड में 64 का कार्ड खेलकर पीजीए चैंपियनशिप जीत ली जो उनका पहला मेजर खिताब है।

<p>मोरिकावा ने जीती पीजीए चैंपियनशिप</p>
सैन फ्रांसिस्को. अमरीका के 23 वर्षीय गोल्फर कोलिन मोरिकावा ने हार्डिंग पार्क में रविवार को चौथे और आखिरी राउंड में 64 का कार्ड खेलकर पीजीए चैंपियनशिप जीत ली जो उनका पहला मेजर खिताब है। मोरिकावा का यह दूसरा मेजर टूर्नामेंट था। उन्होंने चार राउंड में 69, 69, 65, 64 के कार्ड खेले और उनका कुल स्कोर 13 अंडर 267 रहा। उन्होंने दो शॉट के अंतर से खिताबी जीत हासिल की। इंग्लैंड के पॉल कैसी ने 11 अंडर 269 के स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट दर्शकों के बिना खेला गया। मोरिकावा को अपनी जीत का जश्न दर्शकों के बिना मनाना पड़ा। कोरोना के बीच गोल्फ फिर से शुरू होने के बाद मोरिकावा की यह तीसरी खिताबी जीत है। मोरिकावा इस जीत के साथ रोरी मैक्लरॉय, जैक निक्लॉस और टाइगर वुड्स जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 24 साल से कम उम्र में पीजीए चैंपियनशिप जीती है। मोरिकावा पूरे टूर्नामेंट के दौरान छाए रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.