मानसून अपडेटः राजस्थान के कई जिलों में बांध और नदियां उफान पर, फिर भी 336 बांध अब तक खाली

राजस्थान के कई जिलों में बांध और नदियां उफान पर है। भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जा रही है लेकिन प्रदेश के 336 बांध अब तक खाली पड़े हैं। जबिक मात्र 39 बांध ही पूर्ण से भरे हुए हैं।

जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में बांध और नदियां उफान पर है। भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जा रही है लेकिन प्रदेश के 336 बांध अब तक खाली पड़े हैं। जबिक मात्र 39 बांध ही पूर्ण से भरे हुए हैं। हालांकि राजस्थान के बांधों में पिछले मानसून के मुकाबले अब तक 3.33 प्रतिशत पानी ज्यादा आ चुका है। जल संसाधन विभाग का मानना है कि मानसून की बारिश डेढ़ माह और रह सकती है। ऐसे में इस बार बांधों में अच्छा पानी दर्ज किया जा सकेगा। बड़ी बात तो यह है कि उन्हीं बांधों में पानी की आवक बढ़ रही है जो पहले से भरे हुए हैं।

बांधों की वर्तमान स्थिति
राजस्थान में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 727 बांध हैं, जिनमें से 2 अगस्त तक 336 खाली पड़े हैं और बारिश के पानी का इंतजार हैं। उधर, 4.25 मिलियन क्यूबिक मीटर (एम.क्यूएम) से अधिक भराव के 278 बांध में से 106 रिक्त हैं। 154 आंशिक भरे हुए और 17 पूर्ण भरे हुए हैं। 4.25 एम.क्यूएम. से कम भराव की बात की जाए तो 230 बांध रिक्त हैं। जबकि विभाग के पास 21 बांधों की सूचना प्राप्त नहीं है। 176 बांध आंशिक भरे हुए हैं और 22 बांध पूर्ण भरे हुए बताए जा रहे हैं।

कोटा संभाग के बांधों में ज्यादा पानी
राजस्थान के सभी बांधों में पानी की आवक की बात करें तो जल संसाधन विभाग ने बांधों के हिसाब से राजस्थान को चार संभाग में बांट रखा है। जयपुर संभाग में 261 बांध हैं, जिनकी पूर्ण भराव क्षमता 2671.12 एम.क्यूएम. है, जो 2 अगस्त तक 619.35 एम.क्यूएम. भरे हैं। यानि 23.3 प्रतिशत पानी है। इसी प्रकार जोधपुर के 123 बांधों की कुल भराव क्षमता 976.90 एम.क्यूएम. है और अब तक 62.96 एम.क्यूएम. पानी है।

यानि 6.4 प्रतिशत पानी ही है। कोटा के 87 बांध की भराव क्षमता 4337.74 एम.क्यूएम. है और अभी 3081.83 प्रतिशत ही पानी है। यानि 71.0 प्रतिशत। इसी प्रकार उदयपुर के 256 बांधों की कुल भराव क्षमता 4640.55 एम.क्यूएम. है और वर्तमान में 1837.47 एम.क्यूएम. पानी है जो 39.6 प्रतिशत है। राजस्थान के सभी बांधों की कुल भराव क्षमता 12626.32 एम.क्यूएम. है और वर्तमान में 5601.61 एम.क्यूएम. पानी है, जो कुल भराव क्षमता का 44 प्रतिशत है।

पिछले मानसून से 3.33 प्रतिशत ज्यादा
पिछले साल मानसून के दौरान 2 अगस्त तक प्रदेश के सभी बांधों में 5180.75 एम.क्यूएम. पानी था, जो कुल भराव क्षमता का 41.03 प्रतिशत रहा। वर्तमान में अब तक 5601.61 एम.क्यूएम. पानी आया है, जो 44.36 प्रतिशत है। यानि पिछले साल के मुकाबल बांध में अभी 3.33 प्रतिशत पानी की आवक ज्यादा हुई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.