उत्तर प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में लॉकडाउन करे सरकार -सराफ

भाजपा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि गहलोत सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार की तरह लॉकडाउन कर प्रदेश को संक्रमण से बचाना चाहिए। प्रदेश मे शनिवार—रविवार का संपूर्ण लॉकडाउन और जयपुर में कोरोना के लिए संवेदनशील क्षेत्र सांगानेर, मानसरोवर, मालवीय नगर मे 15 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन करना चाहिए, जिससे दीपावली के दिनों में आम जनता को त्योहार के समय बीमारियों से जूझना ना पड़े।

<p>उत्तर प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में लॉकडाउन करे सरकार -सराफ</p>
जयपुर।
भाजपा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि गहलोत सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार की तरह लॉकडाउन कर प्रदेश को संक्रमण से बचाना चाहिए। प्रदेश मे शनिवार—रविवार का संपूर्ण लॉकडाउन और जयपुर में कोरोना के लिए संवेदनशील क्षेत्र सांगानेर, मानसरोवर, मालवीय नगर मे 15 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन करना चाहिए, जिससे दीपावली के दिनों में आम जनता को त्योहार के समय बीमारियों से जूझना ना पड़े।
सराफ ने कहा कि सराफ ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के झूठे दावो की पोल खुल रही है। जयपुर में वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन युक्त आईसीयू बेड की जबरदस्त कमी दिखाई दे रही है जिससे कोरोना के मरीज इलाज लेने में सक्षम नहीं हो रहे हैं और जयपुर में स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। सराफ ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है और मरीज इलाज के अभाव मे दर—दर भटक रहे हैं, इसलिए एसएमएस अस्पताल के एक हिस्से को कोविड डेडीकेटेड घोषित कर आम जन को राहत पहुंचाएं।
उन्होंने सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या में वृद्धि की जाए। आरयूएचएस अस्पताल में 540 बेड की व्यवस्था बताई जा रही है, जिस पर केवल 180 बेड पर ही आॅक्सीजन की व्यवस्था है, जबकि प्रतिदिन 20—25 मरीज वहां से लौटते हैं। उन्हें वहां पर बेड नहीं मिल पाते हैं और कोरोना की महामारी में कोरोना के मरीज दर-दर भटक रहे हैं। सरकार को आक्सीजन बेड की भरपाई करनी चाहिए, जिससे आमजन को राहत मिले।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.