11 साल पुराने मामले में सुनाई सजा

गंगापुरसिटी. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट सुनील कुमार गोयल ने धोखाधड़ी के करीब 11 वर्ष पुराने मामले में मंगलवार को दो जनों को तीन-तीन साल के कारावास की सजा सुनाई है।

गंगापुरसिटी. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट सुनील कुमार गोयल ने धोखाधड़ी के करीब 11 वर्ष पुराने मामले में मंगलवार को दो जनों को तीन-तीन साल के कारावास की सजा सुनाई है। अभियोजन अधिकारी मंजूलता दुबे ने बताया कि क्रय-विक्रय सहकारी समिति के कर्मचारी ताराचंद शर्मा व ओमप्रकाश शर्मा ने न्यायालय में इस्तगासा पेश किया था कि बामनवास सहकारी केन्द्र पर गिरधरलाल शर्मा को अस्थायी कर्मचारी नियुक्त किया था।
गिरधरलाल व लखनलाल मीणा ने मिलीभगत करके 81 बोरी सरसों की जगह 118 बोरी सरसों का इन्द्राज करके 50 हजार 320 रुपए के स्थान पर 1 लाख 60 हजार 480 रुपए का भुगतान उठा लिया। वर्ष 2005 के इस मामले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रट ने सपोटरा के जीरोता निवासी गिरधरलाल शर्मा व लखनलाल मीणा को फर्जीकारी व छल करने का दोषी मानते हुए तीन-तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दो हजार रुपए अर्थदंड किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.