जेडीए,निगम कमिश्नर सहित आलाधिकारियों ने किया निरीक्षण

म्यूजियम रोड, एमडी रोड पर निरीक्षण के दौरान दिखी समस्याएंआगे आगे सफाई दस्ता, पीछे पीछे आए अधिकारी

<p>हनुमानगढ़ जंक्शन पर निर्माणाधीन आरओबी पर रोड सेफ्टी के प्रावधान के अनुरूप फ्लाइओवर बनाने के निर्देश</p>
जयपुर।
वर्ल्ड क्लास सिटी के मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मौके पर जाकर निरीक्षण का आदेश दिया था। न्यायालय आदेश की पालना में शुक्रवार शाम पांच बजे जेडीसी रविकांत, निगम आयुक्त विजयपाल सिंह,कोर्ट कमिश्नर विमल चौधरी,एके भंडारी,अतिरिक्त महाधिवक्ता एसएस राघव, एडिशनल डीसीपी, एडीएम सहित निगम, जेडीए, पुलिस के अधिकारी म्यूजियम रोड पहुंचे। म्यूजियम रोड पर बीसलपुर पानी स्टोरेज टेंक के पास कचरा डिपो को देखा। इसके बाद एमडी रोड होते हुए सांगानेर गेट तक पहुंचे। जहां पर अधिकारियों को अतिक्रमण, सफाई और अवैध स्लाटरिंग रोकने पर तत्काल कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। इसी के साथ अन्य विषयों के लिए सोमवार को बैठक करने का फैसला किया।
आगे आगे सफाई

एमडी रोड और म्यूजियम रोड पर निगम ने सुबह ही सफाई करवाने के साथ अतिक्रमण हटवाने शुरू कर दिए थे। इसके बाद भी टीम के निरीक्षण के दौरान निगम कर्मचारी सफाई में जुटे रहे। निगम का एक हुपर आगे आगे कचरा उठाते हुए चल रहा था। इसी के साथ दुकानों के बाहर सामान रखा था।
ये समस्याएं दिखी
बीसलपुर स्टोरेज टेंक के पास कचरा डिपो
यातायात जाम की समस्या
अवैध पार्किंग
कचरा—गंदगी
टूटे हुए डिवाइडर
स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण
अवैध स्लाटरिंग

इनका कहना है

अदालती आदेश पर निरीक्षण किया है। अतिक्रमण हटाने ,सफाई सहित कुछ मामलों पर तत्काल काम शुरू करने को कहा।
टी रविकांत, जेडीसी
जो भी समस्याएं दिखाई दी है उनके स्थायी निस्तारण पर सभी से बात हुई है। कुछ कार्रवाई आज से शुरू कर देंगे और सोमवार को बैठक एक ठोस हल निकाला जाएगा।

विजयपाल सिंह, जेएमसी, कमिश्नर
इस संबंध में सोमवार को जेडीसी, निगम सहित सभी पक्षों से बात करेंगे। इसके आधार पर क्या हल हो सकता है इसको न्यायालय में रखा जाएगा।
एसएस राघव, अतिरिक्त महाधिवक्ता
मौके पर हर एक समस्या को देखा। इसी के साथ स्थानीय लोगों की सहमति से हल भी विचार किया गया।
अधिवक्ता एके भंडारी, कोर्ट कमिश्नर
कुछ ऐसे कदम है जिनको तत्काल उठाया जा सकता है इस पर काम शुरू करने की बात हुई शेष पर बैठक करने का फैसला हुआ है।
अधिवक्ता विमल चौधरी, कोर्ट कमिश्नर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.