जयपुर

इकॉलोजिकल जोन में बन रहीं 14 दुकानों को किया ध्वस्त

जयपुरSep 21, 2021 / 11:16 am

Ashwani Kumar

इकॉलोजिकल जोन में बन रहीं 14 दुकानों को किया ध्वस्त

जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने मंगलवार को सुबह आगरा रोड पर कार्रवाई की। यहां अवैध रूप से बन रहीं 14 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। विजयपुरा सब्जी मंडी के पास मार्केट को विकसित करने के लिए इन दुकानों का निर्माण किया गया था। सुबह सात बजे प्रवर्तन शाखा की टीम ने कार्रवाई की।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जानकारी में आते ही निर्माणकर्ता को नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा था, लेकिन निर्माण नहीं हटाया। इसके बाद वहां गार्ड तैनात कर दिया और अनुमति मिलने के बाद कार्रवाई की।
इकॉलोजिकल जोन में बस गई कॉलोनियां
पिछले कुछ वर्षों में इकोलोजिकल जोन में कई अवैध कॉलोनियां बस गईं। ग्राहक कम पैसे के चक्कर में यहां खरीद लेते हैं। पिछले एक डेढ़ वर्ष में जेडीए ने सख्ती दिखाना शुरू किया है। उसी का असर है कि निर्माण कार्यों में कमी आई है। हालांकि, मिलीभगत कर निर्माण कार्य कई जगह जारी हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.