आरएसी का जवान निकला तस्कर, आठ दिन की छुट्टी लेकर एमपी से लाया नशे का सामान

जोधपुर जेल में तैनात कांस्टेबल, जयपुर में मादक पदार्थ तस्करी में गिरफ्तार, आरोपी 8 दिन का अवकाश लेकर मध्यप्रदेश से कार में लेकर आया डोडा पोस्त, सीकर ले जा रहा था

जयपुर. जयपुर कमिश्नरेट पुलिस मंगलवार को मादक पदार्थ तस्करी के मामले में 13वीं बटालियन आरएसी के कांस्टेबल प्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया है। आरोपी कांस्टेबल जोधपुर जेल की सुरक्षा में लगा है। डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि हरमाड़ा थाना पुलिस की सीकर रोड पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी कांस्टेबल कार लेकर आया। चैकिंग के लिए कार को रोका तो चालक हड़बड़ाया। पुलिस ने तलाशी ली तो कार में 123 किलो डोडा रखा मिला।
खुद को पुलिसकर्मी बताया, लेकिन शक हुआ

डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपी प्रकाश ने नाकाबंदी में तैनात पुलिसर्किमयों को बताया कि वह खुद कांस्टेबल है। लेकिन उसकी गतिविधि देखने पर संदिग्ध लगी और पुलिसर्किमयों ने कार की तलाशी ली। तलाशी में कार में 123 किलो डोडा रखा मिला। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 8 दिन से वह अवकाश पर चल रहा था। बुधवार को ही ड्यूटी ज्वाइन करने वाला था। मध्यप्रदेश से डोडा पोस्त लेकर आया था और सीकर सप्लाई करने जा रहा था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.