सहकारी समितियों में अनियमितता पर जांच होगी ऑनलाइन

1 जनवरी, 2021 से विभाग में होंगे बदलाव

सहकारी समितियों में अनियमितता पर जांच होगी ऑनलाइन
1 जनवरी, 2021 से विभाग में होंगे बदलाव

जसहकारी समितियों में अनियमितताओं की जांच अब ऑनलाइन की जाएगी। गौरतलब है कि सहकारी समितियों में प्रशासनिकए वित्तीय एवं गठन के संबंध में अनियमितता पर राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2001 की धारा.55 के तहत जांच की जाती है। जांच प्रक्रिया में देरी एवं लंबित प्रकरणों को देखते हुए 1 जनवरी, 2021 के बाद धारा.55 की जांच ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है। इसमें जांच संबंधी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है ताकि समय पर जांच पूरी करने एवं बेहतर मॉनिटंरिग कर समय पर प्रकरणों का निस्तारण हो सकेगा। इससे विभाग की विश्वसनीयता एवं कार्यकुशलता को गति मिलेगी। धारा 55 के तहत जांच सम्बन्धी समस्त प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाने के आदेश दिए गए हैं।
इनका कहना है,
सहकारी समितियों में अनियमितता पर जांच अब ऑनलाइन की जाएगी। सहकारिता विभाग ने1 जनवरी, 2021 से विभाग में इसे लेकर बदलाव किए जाएंगे। धारा 55 के तहत जांच सम्बन्धी समस्त प्रक्रिया को ऑनलाइन की जाएगी।
मुक्तानंद अग्रवाल, रजिस्ट्रार
सहकारिता विभाग।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.