जयपुर

रेलयात्रियों को नए साल में मिलेंगी कई सौगातें, जयपुर के जगतपुरा स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव शुरु

Jaipur Railway Junction पर यात्रीभार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जगतपुरा गेटोर रेलवे स्टेशन पर कई रेलगाडिय़ों के ठहराव शुरू किए है। साथ ही यहां 8 करोड़ रुपए में हो रहे निर्माण कार्य होंगे, जिससे यात्रियों को अतिआधुनिक सुविधाए मिल सकेंगी

जयपुरDec 29, 2019 / 02:22 pm

Deepshikha Vashista

जयपुर. जगतपुरा गेटोर रेलवे स्टेशन का स्वरुप बदलने वाला है। इन दिनों यहां निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जिससे नए साल में रेलयात्रियों को गांधीनगर रेलवे स्टेशन, दुर्गापुरा की भांति यहां भी कई अतिआधुनिक सुविधाए मिल सकेगी। जानकारी के मुताबिक जयपुर जंक्शन पर यात्रीभार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जगतपुरा गेटोर रेलवे स्टेशन पर कई रेलगाडिय़ों के ठहराव शुरू किए है। ऐसे में बड़ी संख्या में यात्रियों के आवागमन को देखते हुए सुविधाओं की आवश्यकता पड़ी। जिसके चलते 8 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली और करीब डेढ़ महीेने पूर्व यहां निर्माण कार्य शुरू हुआ।
यहां इन दिनों नए प्लेटफार्म के निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है। साथ ही नई रेलवे लाइन और नए भवन का कार्य भी चल रहा है। इसके अलावा प्लेटफार्म सोल्टर, फुट ओवर ब्रिज समेत कई कार्य होने है। इसके अलावा नया रेलवे ट्रैक भी बिछाया जा रहा है। जिससे गाडिय़ों के ठहराव के दौरान होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी साथ ही अन्य कई रेलगाडिय़ों के ठहराव की भी उम्मीद जगेगी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जगतपुरा समेत आसपास रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा।
8 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें नया रेलवे ट्रैक समेत कई कार्य हो रहे है। इसके अगले साल अप्रेल-मई काम पूरा होने की उम्मीद है।

सीएल मीणा, स्टेशन मास्टर

Hindi News / Jaipur / रेलयात्रियों को नए साल में मिलेंगी कई सौगातें, जयपुर के जगतपुरा स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव शुरु

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.