जब्तशुदा बजरी की चोरी, वाहन मालिक और चालक के खिलाफ एफआईआर

राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा त्रिवेणी नगर पुलिया के पास बजरी मण्डी में की गई कार्रवाई बिल्डिंग मेटेरियल दुकानों से अवैध भण्डारित बजरी जब्त
 

<p>bajari stock</p>
जयपुर।
बजरी के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ जयपुर में कार्रवाई की जा रही है। राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस के संयुक्त दल ने हाल ही त्रिवेणी नगर पुलिया के पास बजरी मण्डी में कार्रवाई कर बजरी जब्त की और बजरी चोरी के सम्बन्ध में शिप्रापथ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। सुमेल रोड पर भी बजरी के अवैध भण्डारण की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की गई।
खनिज अभियंता अनिल गुप्ता ने बताया कि त्रिवेणी नगर पुलिया से 40 टन बजरी जब्त की गई थी। इसमें से 20 टन बजरी पुलिस थाने में रखवा दी गई थी जबकि 20 टन मौके पर ही स्थानीय निवासी निरंजनलाल सोनी नामक व्यक्ति को सुपुर्द किया गया था। निरीक्षण के दौरान बजरी को एक पिकअप संख्या ‘‘आर जे-14 जीडी 4347’’ में भरा जा रहा था। उनके द्वारा इस जब्त बजरी को पिकअप में भरने से मना करते हुए पिकअप को जब्त किया गया। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति आया और पिकअप को भगाकर ले जाने लगा। उसका पीछा करने पर वह अर्जुननगर वाली सड़क पर पिकअप भगाते हुए सड़क पर ही बजरी बिखेरकर भाग गया। इस पर पिकअप मालिक और चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बिल्डिंग मेटेरियल दुकान पर अवैध भण्डारित बजरी जब्त

शनिवार को सुमेल रोड पर चौधरी बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान के बाहर बजरी के स्टॉक की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की गई। खनिज अभियंता अनिल गुप्ता ने बताया कि शिकायत की जांच में मौके पर दुकान के बाहर 30 टन बजरी का स्टॉक मिला। दुकानदार भी वहां मौजूद था। इस बजरी के स्टॉक को जब्त कर लिया गया है और स्थानीय निवासी जितेन्द्र सिंह को सुपुर्द कर इसे खुर्द-बुर्द नहीं करने के लिए पाबन्द किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.