डीलशेयर ने जुटाई 21 मिलियन डॉलर की रकम

टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म को और सशक्त बनाने की योजना

<p>जयपुर का स्टार्टअप बना देश का लेटेस्ट यूनिकॉर्न स्टार्टअप</p>
बेंगलुरु. भारत की सबसे तेजी से विकसित होती ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक डीलशेयर ने घाष्ेाणा की है कि उसने वेस्टब्रिज कैपिटल के नेतृत्व में सीरीज सी फंडिंग राउंड में 21 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई है, इस राउण्ड में फाल्कन ऐज कैपिटल द्वारा प्रबंधति वेंचर फंड- एल्फा वेव इन्क्यूबेशन, जेड 3 पार्टनर्स और मौजूदा निवेशकों मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया और ओमिदयार नेटवर्क इंडिया की भागीदारी रही है। इस राउण्ड में चुनिंदा स्वतन्त्र एंजल निवेशकों ने भी निवेश किया है। मौजूदा राउण्ड के साथ पिछले दो सालों में डीलशेयर द्वारा जुटाई गई कुल धनराशि 34 मिलियन डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गई है।
2018 में अपनी शुरुआत के बाद से डीलशेयर ने भारत के ई-कॉमर्स उद्योग में बेहद विशिष्ट मॉडल का निर्माण किया है। डीलशेयर के मुख्य कार्यकारी अकधकारी विनीत राव ने कहा कि हम इस राशि का उपयोग टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म को सशक्त बनाने, अपने प्रतिभाशाली कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने तथा ‘भारत के लिए निर्मित अपने अनूठे समाधानों का पैमाना बढ़ाने में करेंगे। यह निवेश हमारे सालाना जीएमवी को 2500 करोड़ तक पहुंचाने में मददगार होगा। मैट्रिक्स इंडिया के एमडी तरूण दवदा ने बताया कि डीलशेयर ने भारत के उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए ई-कॉमर्स के हर पहलू को नए आयाम दिए हैं। गौरतलब है कि डीलशेयर को विनीत राव, सौर्जयेन्दु मेड्डा, संकर बोरा एवं रजत शिखर ने स्थापित किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.