कोविड के मुकाबला करने का प्रयास

ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर फैसिलिटी और कोविड केयर सेंटर

<p>कोविड के मुकाबला करने का प्रयास</p>
निशुल्क ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर फैसिलिटी और कोविड केयर सेंटर
कोविड के मुकाबला करने का प्रयास
डेली न्यूज
जयपुर, 15 अप्रेल
राजधानी जयपुर में कोविड का मुकाबला करने के लिए शिक्षाविद्, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट और समाजसेवी विमल डागा ने भारतीय इनोवेशन और उद्यमिता समुदाय के साथ मिलकर सर्व ह्यूमैनिटी मिशन की शुरुआत की है। जिसके तहत मुफ्त आईसोलेशन, ऑक्सीजन और कोविड केयर केंद्र शुरू किया है। इस केंद्र का लक्ष्य है जयपुर में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे पर बोझ कम करना और चिकित्सा टीम की देखरेख में मरीज को ऑक्सीजन की सुविधा, प्लाज्मा की सुविधा और स्वच्छ भोजन की पर्याप्त सप्लाई देना। यह केंद्र चौबीसों घंटे खुलेगा और जयपुर के लोगों को मुफ्त सेवा प्रदान करवाएगा। डागा ने ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सुविधा केंद्र विचक्षण यति निवास, त्रिमूर्ति सर्कल, जेएल एन मार्ग पर शुरू किया गया है। कोविड रोगी परिवार www.ervehumanity.org.in पर लॉग इन कर सकते हैं। वह यहां तब तक रह कर सुविधा प्राप्त कर सकते हैं जब तक उन्हें हॉस्पिटल बेड नहीं मिल जाता। कोई भी कोविड रोगी जिसका ऑक्सीजन स्तर 87 के आसपास चल रहा है और जो गंभीर नहीं है, उसे यहां बेड दिया जाएगा । इस केंद्र में बिना रुकावट ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सुविधा यहाँ भर्ती होने वाले रोगियों के लिए उपलब्ध है।इसके अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ की निगरानी में देखभाल, पौष्टिक भोजन, प्लाज्मा सुविधा आदि भी उपलब्ध है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.