Corona Virus: प्रदेश में सिर्फ 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

Corona Virus:तीन जिलों में दर्ज हुए संक्रमित94 हुए कोरोना के एक्टिव केस

<p>Corona Virus: Only 3 new corona positives were found in the state</p>
Corona virus जयपुर। प्रदेश को कोरोना संक्रमण के मरीजों से गुरुवार को बड़ी राहत मिली है। चिकित्सा एवं स्वासथ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 3 नए कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए हैं। यह प्रदेश के तीन जिलों में मिले हैं। वहीं राजधानी जयपुर में बुधवार के बाद लगातार दूसरे दिन भी कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिला है। यह राजधानी के साथ ही प्रदेश के लिए भी बड़ी राहत की बात है। वहीं 24 घंटों में 7 मरीजों के रिकवर होने के साथ अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 94 रहे हैं। 16 जिलों में अभी एक्टिव केस की संख्या शून्य है।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के पाली, जोधपुर और बीकानेर में एक-एक मरीज मिला है।

इन 17 जिलों में एक्टिव केस
जयपुर jaipur में 30, अजमेर ajmer 11, उदयपुर udaipur 9, जोधपुर jodhpur 9, बाड़मेर 5, सीकर 5, बीकानेर 4, नागौर 4, पाली 3, अलवर 3, भरतपुर 2, सिरोही 2, श्रीगंगानगर 2, झुंझुनूं 2, भीलवाड़ा 1, राजसमंद 1, टोंक में 1 एक्टिव केस रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.