Corona : कोरोना के 273 नए पॉजिटिव, 326 ​​डिस्चार्ज, 4 मौत

Corona : जयपुर .पहली बार मंगलवार ऐसा देखने को मिला जब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव नए मामलों की संख्या के मुकाबले अस्पतालों से कोरोना की जंग जीतकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा थी।

<p>corona patients</p>
Corona : जयपुर .पहली बार मंगलवार ऐसा देखने को मिला जब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव नए मामलों की संख्या के मुकाबले अस्पतालों से कोरोना की जंग जीतकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा थी। मंगलवार को प्रदेश में 273 नए कोरोना पॉजिटिव आए जबकि 326 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में चार मौत कोरोना से दर्ज की गई। इसी के साथ मौत का आंकड़ा 200 के पार हो गया है।

प्रदेश में मंगलवार को भरतपुर में सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए। इसके अलावा जयपुर व जोधपुर में भी नए मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया। दूसरी तरफ प्रवासियों में पिछले दिनों की तुलना में कोरोना पॉजिटिव की संख्या कम रही। मंगलवार को 39 प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव आया।

पॉजिटिव मरीजों का गणित —:
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 42, अजमेर में 1, अलवर में 10, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 70, भीलवाड़ा में 8, बीकानेर में 2, चित्तौड़गढ़ में 3, चूरू में 2, दौसा में 7, धौलपुर 2, गंगानगर में 1, झालावाड़ 23, झुंझुनूं में 6, जोधपुर में 44, कोटा में 13, पाली में 13, सीकर में 5, सिरोही में 12, टोंक में 1 व उदयपुर में 4 नए कोरोना मरीज सामने आए।
यहां हुई कोरोना से मौत —:
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जयपुर में 2, भरतपुर में 1 व कोटा में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई।
————————————
हाल ए राजस्थान
कुल सैंपल — 440789
नेगेटिव — 428471
जांच रिपोर्ट बाकी — 2945
कुल पॉजिटिव — 9373
मरीजों की मौत — 203
पॉजिटिव से नेगेटिव — 6435
अब तक डिस्चार्ज — 5895
एक्टिव मरीज — 2735
———————————
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.