जयपुर

आयुक्त ने किया ध्वजारोहण

पंत कृषि भवन में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जयपुरAug 15, 2021 / 03:41 pm

Rakhi Hajela

आयुक्त ने किया ध्वजारोहण



जयपुर, 15 अगस्त। पंत कृषि भवन (Pant Krishi Bhawan) में रविवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence day) कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) की पालना करते हुए उत्साह पूर्वक मनाया गया। कृषि विभाग (Agriculture Department) के आयुक्त डॉक्टर ओमप्रकाश ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। आयुक्त ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन विभाग और राज्य बीज निगम (Agriculture, Horticulture, Agricultural Marketing Department and State Seed Corporation) के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कृषि विपणन विभाग के निदेशक सोहनलाल शर्मा, बीज निगम के प्रबंध निदेशक जसवंत सिंह सहित विभाग के अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जलभवन पर भी हुआ ध्वजारोहण
जयपुर। स्वतंत्रता दिवस पर जल भवन पर ध्वजारोहण किया गया। यहां मुख्य अभियंता गुणवत्ता नियंत्रण आर सी मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता प्रशासन राकेश लुहाडिया, मुख्य अभियंता विशेष प्रोजेक्ट दलीप कुमार गौड़, मुख्य अभियंता तकनीकी संदीप शर्मा औश्र अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी मौजूद रहे।

Home / Jaipur / आयुक्त ने किया ध्वजारोहण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.