बच्चों ने जीते प्राइज

वैक्सीनेशन कैंप लगाया

<p>बच्चों ने जीते प्राइज</p>

शहर के मालवीय नगर स्थित मालवीय कॉन्वेंट स्कूल में महात्मा गांधी जीवन दर्शन की ओर से जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता फाइनल कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में कोई 6 जिलों से भी एंट्रीज प्राप्त हुई थीं, कुल 1850 बच्चों ने इसमें भाग लिया। जिसके बाद ऑनलाइन चुनाव करने के बाद रविवार को फाइनल में करीब 50 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 5 से 11 वर्ष और 12 से 18 वर्ष की केटेगरी में टॉप थ्री पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल रही और गांधी जीवन दर्शन के जयपुर सह संयोजक विचार व्यास मौजूद रहे।
कैम्प में 315 वार्डवासियों को लगी वैक्सीन
जयपुर। वार्ड 69 किशनपोल विधानसभा क्षेत्र स्थित कायस्थों की बगीची कल्याणजी के रास्ते में रविवार को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कायस्थ समाज चित्रगुप्त ट्रस्ट की ओर से आयोजित शिविर में 315 वार्डवासियों को कोविशील्ड की डोज लगाई गई। पार्षद मोहम्मद फरीद कुरैशी ने बताया कि इस अवसर पर विधायक अमीन कागजी का साफा पहना कर अभिनंदन किया गया। विधायक कागजी ने कहा कि आम जनता के जीवन की रक्षा करना सरकार की गारंटी है। उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया सरकार वैक्सीन की कमी नहीं आने देगी। कैम्प में डॉक्टर जेपी गुप्ता व अन्य नर्सिंग स्टाफ ने सेवाएं दी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.