विधानसभा में बच्चों की तस्करी का मामला गूंजेगा, कांग्रेस विधायक उठाएंगे मामले को

प्रश्नकाल में आज 46 प्रश्न हैं जिनमें 18 तारांकित और 28 अतारांकित प्रश्न

<p>rajasthan vidhan sabha</p>

जयपुर। विधानसभा में आज बच्चों की तस्करी का मामला सदन में गूंजेगा। शून्यकाल में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर सांगोद में गुमशुदा हुए बच्चों की कथित तस्करी का मामला उठाएंगे। जिस पर सदन में गृह मंत्री इस मामले में जवाब देंगे।

वहीं निर्दलीय विधायक संयम लोढा भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए पिंडवाड़ा के माधव विश्वविद्यालय द्वारा आवंटन शर्तों की अवहेलना करने और बेशकीमती राजकीय भूमि पर कथित रूप से अतिक्रमण किए जाने का मामला उठाकर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।

इससे पहले सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल से होगी। प्रश्नकाल में 42 सवाल लगे हैं, जिनमें 18 तारांकित और 28 अतारांकित प्रश्न लगे हैं। खाद्य आपूर्ति, जलदाय, उर्जा, परिवहन, शिक्षा, सहकारिता विभाग से जुड़े सवाल ज्यादा लगे हैं।


सहकारिता के विभाग के आठ वार्षिक प्रतिवेदन
शून्यकाल में सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा सहकारिता विभाग से जुड़े आठ बैंकों का वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखेंगे, जिनमें राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, दी राजस्थान अरबन को-ऑपरेटिव बैंक्स फैडरेशन शामिल हैं।

इसके अलावा विधायक धर्मेंद्र कुमार, चेतन सिंह चौधरी, मंजू देवी, फूल सिंह मीणा और पानाचंद मेघवाल पांच याचिकाओं का उपस्थापन करेंगे।इसके बाद सदन में मुख्यमंत्री की ओर से पेश किए गए बजट पर पक्ष-विपक्ष सदस्यों को बोलने का समय दिया जाएगा। पक्ष-विपक्ष के सदस्य बजट को लेकर अपने-अपने विचार रखेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.