दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए प्रचार का शोर शराबा आज थमेगा

जयपुर। अलवर और धौलपुर में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए प्रचार का शोर शराबा आज थमेगा। शाम 5 बजे बजे उम्मीदवार कोई सभा नहीं कर सकेेगे। कल सिर्फ घर घर जाकर वोट मांग सकेंगे। इसमें भी पांच से ज्यादा समर्थक शामिल नहीं होंगे।

<p>rajasthan election commission</p>
जयपुर। अलवर और धौलपुर में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए प्रचार का शोर शराबा आज थमेगा। शाम 5 बजे बजे उम्मीदवार कोई सभा नहीं कर सकेेगे। कल सिर्फ घर घर जाकर वोट मांग सकेंगे। इसमें भी पांच से ज्यादा समर्थक शामिल नहीं होंगे। दूसरे चरण का मतदान 23 अक्टूबर को सवेरे आठ से शाम पांच बजे तक होगा। वहीं उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे है।
पहले चरण में 64 फीसदी से ज्यादा वोट—
वहीं पहले चरण के लिए हुए कल हुए चुनाव में 64.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान अलवर जिले की बहरोड़ पंचायत समिति में हुआ, जहां 72.16 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। पहले चरण में प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिले की 7 पंचायत समितियों के 153 वार्डों के लिए मतदान करवाया गया। कुल 9 लाख 41 हजार 490 मतदाताओं में से 6 लाख 4 हजार 854 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसमें 683 उम्मीदवार मैदान में थे।
ऐसे बढ़ा मतदान का प्रतिशत —
दो जिलों में हुए चुनाव में प्रातः 10 बजे 10.87 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 23.67 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 47.71 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5 बजे 62.09 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। मतदान समाप्ति तक यह प्रतिशत 64.24 तक पहुंच गया। दूसरे चरण के लिए 23 और तीसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी। प्रमुख, प्रधान का चुनाव 30 अक्टूबर को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 31 अक्टूबर को होगा।
निर्विरोध निर्वाचन भी हुआ
जिला परिषद सदस्य के लिए 2 और पंचायत समिति सदस्य के लिए 13 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। दोनों जिलों में 4 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी। जिला परिषद सदस्यों के लिए 417 उम्मीदवारों ने 511 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 2879 उम्मीदवारों ने 3392 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.