जयपुर

खुशखबर : बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू

सावन निकलने के बाद भादो में मानसून मेहरबान हो रहा है। बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) से खुशखबरी आई है। इस सीजन में पहली बार बांध में चार सेमी पानी की आवक (Incoming water) हुई है। अब बीसलपुर बांध का जल स्तर 312.62 आरएल मीटर हो गया हैं। रविवार सुबह बांध का जल स्तर 312.58 मीटर था। यह चार सेमी की आवक पिछले 24 घंटे की दर्ज की गई है।

जयपुरAug 10, 2020 / 10:56 pm

Girraj Sharma

खुशखबर : बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू

खुशखबर : बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू
— सीजन में पहली बार बांध में चार सेमी पानी की हुई आवक
— अब बीसलपुर बांध का जल स्तर 312.62 मीटर हुआ
जयपुर। सावन निकलने के बाद भादो में मानसून मेहरबान हो रहा है। बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) से खुशखबरी आई है। इस सीजन में पहली बार बांध में चार सेमी पानी की आवक (Incoming water) हुई है। अब बीसलपुर बांध का जल स्तर 312.62 आरएल मीटर हो गया हैं। रविवार सुबह बांध का जल स्तर 312.58 मीटर था। यह चार सेमी की आवक पिछले 24 घंटे की दर्ज की गई है।
जगह—जगह भरा पानी
शहर में सोमवार को जमकर बारिश का दौर चला। परकोटा, आमेर रोड, दिल्ली रोड, टोंक रोड, एमआई रेाड, वैशाली नगर, अजमेर रोड और जगतपुरा में जोरदार बारिश हुई। जगह—जगह सड़कें लबालब हो गई। अंडपास और सड़कों पर जल भराव हो गया। जल भराव होने से जगह—जगह जाम जैसे हालात हो गए। परकोटे इलाके में जोरदार बारिश होने से बरामदों में पानी भर गया। जल महल रोड पर पानी ज्यादा आने से यहां से निकल रही सिटी बस के अंदर पानी घुस गया।

Home / Jaipur / खुशखबर : बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.