HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, 29 फरवरी से बंद हो जाएगा मोबाइल एप

अगर आप भी एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है, तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है। एचडीएफसी बैंक 29 फरवरी 2020 से पुराने वर्जन वाले मोबाइल एप बंद कर देगा और इसके बाद से ही ग्राहक पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। बैंक ने इसके लिए अपने ग्राहकों को मैसेज के रूप में अलर्ट भेजना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, ग्राहकों के लिए बैंक का लेटेस्ट वर्जन वाला मोबाइल एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इससे पहले मोबाइल एप में कई तकनीकी खराबी आई थी, जिससे यूजर्स को पैसे भेजने में परेशानी का सामना करना पड़ा था।
 
 

<p>HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, 29 फरवरी से बंद हो जाएगा मोबाइल एप</p>
एचडीएफसी बैंक का मैसेज
एचडीएफसी बैंक के मैसेज के मुताबिक, अगर ग्राहक 29 फरवरी 2020 से पहले मोबाइल एप अपडेट नहीं करते हैं, तो
12 बजे से यह एप काम कर देना बंद कर देगा। वहीं, ग्राहक 1 मार्च से इस एप के जरिए पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।
एचडीएफसी बैंक को प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
एचडीएफसी बैंक के एप का लेटेस्ट वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। साथ ही यूजर्स को बैंक के इस मोबाइल एप में
कई सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे, जिससे पैसा ट्रांसफर आसानी से कर पाएंगे। इसके अलावा इस मोबाइल एप में यूजर्स का
निजी डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।
क्रेडिट कार्ड के लिए कर सकेंगे आवेदन
यूजर्स इस मोबाइल एप से पैसा ट्रांसफर करने के साथ क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक
इस एप के जरिए अपने ग्राहकों को फिक्सड डिपॉजिट के साथ पासबुक से जुड़ी जानकारी देगा। इसके अलावा यूजर्स इस
एप के जरिए पेमेंट की जानकारी भी चेक कर सकेंगे।
इन बैंकों के एप गूगल प्ले स्टोर पर हैं मौजूद
एचडीएफसी बैंक के अलावा एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी, एसबीआई, यस बैंक और कोटक महिंद्रा जैसे
कई बड़े बैंकों के एप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.