जयपुर

BA पार्ट थर्ड ईयर का परिणाम जारी

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने जारी किया परिणाम

जयपुरNov 23, 2020 / 11:09 pm

Rakhi Hajela

 BA पार्ट थर्ड ईयर का परिणाम जारी


यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया परीक्षा परिणाम
बी.कॉम और बी.एससी का पहले परिणाम किया जा चुका है जारी
राजस्थान विश्वविद्यालय ने बीए पार्ट थर्ड ईयर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। विवि प्रशासन ने परिणाम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किया है। गौरतलब है कि विवि प्रशासन बीकॉम और बीएससी का परिणाम पहले ही जारी कर चुका है।
ऐसे चैक करें परीक्षा परिणाम
सबसे पहले विवि की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
वेबसाइट के होमपेज पर स्टूडेंट कॉर्नर पर जाएं और रिजल्ट पर
क्लिक करें। जो नया पेज खुलेगा उस पर बीए पार्ट थर्ड 2020पर क्लिक करें। यहां अपना रोल नंबर डालकर
लॉगिन करें और अपना परिणाम चैक करें।
संस्कृत विश्वविद्यालय में अब ‘नो मास्क नो एंट्री’ लागू

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने सोमवार को एक आदेश जारी कर विश्वविद्यालय परिसर को ‘नो मास्क नो एंट्री’ घोषित किया। कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विश्वविद्यालय में बिना मास्क के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक मास्क और दो गज दूरी ही बचाव का एकमात्र उपाय है। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में चल रहे परीक्षा मूल्यांकन के कार्य में पूरी सतर्कता बरती जा रही है और कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।

Home / Jaipur / BA पार्ट थर्ड ईयर का परिणाम जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.