खबर का असर… जागे अधिकारी… द्रव्यवती नदी का गड्ढा भरने पहुंचे

गोनेर में हरि गुरुजी आश्रम की द्रव्यवती नदी पुलिया का मामला, बारिश से हो गया था गहरा गड्ढा, हो गया था बड़ा कटाव, अब सड़क बनाने का काम शुरू

<p>खबर का असर&#8230; जागे अधिकारी&#8230; द्रव्यवती नदी का गड्ढा भरने पहुंचे</p>
गोनेर में हरि गुरुजी आश्रम की द्रव्यवती नदी पुलिया का मामला, बारिश से हो गया था गहरा गड्ढा, हो गया था बड़ा कटाव, अब सड़क बनाने का काम शुरू
जयपुर। गोनेर के पास स्थित हरि गुरुजी आश्रम की द्रव्यवती नदी पुलिया के पास बारिश से सड़क की पोल खुल गई थी। बारिश के तेज बहाव के कारण सड़क में कटाव लगने से यहां गहरे-गहरे गड्ढे होने के कारण राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके बारे में स्थानीय लोगों ने कई बार द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को अवगत कराया, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। ‘बारिश से खुली द्रव्यवती नदी की पोल, ढही सड़क’ समाचार सामने आने पर द्रव्यवती नदी के प्रोजेक्ट अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद सड़क बनाने का कार्य शुरू कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि मिट्टी डालकर गड्ढे को भरा जाएगा और दो सप्ताह में आने-जाने के लिए सड़क तैयार की जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.