व्हाट्सअप लिकं खोलते ही 60 हजा रुपए पार

ऑनलाइन ठगी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। साइबर ठग ऑनलाइन बैंकिग के जरिए भी वारदातों को अंजाम देते हैं

<p>वाट्सपर लिकं खोलते ही 60 हजा रुपए पार</p>
ऑनलाइन ठगी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। साइबर ठग ऑनलाइन बैंकिग के जरिए भी वारदातों को अंजाम देते हैं। बैंक का कर्मचारी बन ओटीपी नम्बर मांग खातों से रुपए पार कर लेते हैं। ठगी की वारदाते आए दिन सामने आने के बाद भी इन पर रोक नहीं लग पा रही है। ऑनलाइन ठगी करने वालों ने बैंक खातों से रुपए निकालने का नया तरीका भी तैयार कर लिया है। वे वाट्सएप पर लिंक भेज खातों से रुपए चुराने लगे है। इस लिंक को खोलते ही बैंक खाते से रुपए पार हो रहे हैं। जयपुर के खोहनागोरियान थाना के इंदिरा गांधी नगर निवासी कपिल के पास अज्ञात आरोपी ने एक वाट्सएप पर एक लिंक भेजा था। वाट्सएप पर कॉल कर आरोपी ने कपिल से लिंक को खोलकर देखने को कहा। पीड़ित ने जैसे ही लिंक को क्लीक किया तो खाते से 60 हजार रुपए पार हो गए। थोड़ी देर बाद बैंक से रुपए निकलने की सूचना का मैसेज मिला तो इस जालसाजी का पता चला। इसके बाद बैंक में सूचना देकर थाने में मामला दर्ज कराई गई। पीड़ित ने फोन करने वाले आरोपी के नम्बर पर सम्पर्क किया तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.