Aaj Ka Panchang 18 october 2020 मॉडलिंग, मीडिया, राजनीति, सिक्यूरिटी आदि से जुड़े कामों के लिए श्रेष्ठ समय

आज आश्विन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि द्वितीया शाम 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। उसके बाद तृतीया तिथि लग जायेगी। आज रविवार का दिन है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि आज शाम 5 बजकर 12 मिनट प्रीति तक योग रहेगा। इसके साथ ही सुबह 8 बजकर 52 मिनट से शाम 5 बजकर 28 मिनट तक त्रिपुष्कर योग रहेगा।

<p>18 october 2020 Ka Panchang Panchang 18 october 2020</p>
जयपुर. आज आश्विन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि द्वितीया शाम 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। उसके बाद तृतीया तिथि लग जायेगी। आज रविवार का दिन है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि आज शाम 5 बजकर 12 मिनट प्रीति तक योग रहेगा। इसके साथ ही सुबह 8 बजकर 52 मिनट से शाम 5 बजकर 28 मिनट तक त्रिपुष्कर योग रहेगा।
आज विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज मॉडलिंग, मंच-कला, फ़ैशन डिज़ाइनिंग, मीडिया, राजनीति, नृत्य, सेना, कस्टम, पुलिस, सुरक्षाबल, अंगरक्षक आदि से जुड़े कामों में अच्छी सफलता हासिल कर सकते हैं। आज सूर्य देव की आराधना करें। जरूरतमंदों को यथाशक्ति जरूरी वस्‍तुओं का दान करें।
आज का पंचांग
राष्ट्रीय मिति अश्विन 26 शक सम्वत 1942
आश्विन शुक्ल द्वितीया रविवार विक्रम संम्वत 2077।
सौर कार्तिक मास प्रविष्टे 02 सफर 30 हिजरी 1442।
सूर्य दक्षिणायन, दक्षिणगोल, शरद् ऋतु ।
द्वितीया तिथि सायं 05 बजकर 28 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि का आरंभ
स्वाती नक्षत्र प्रातः 08 बजकर 51 मिनट तक उपरांत विशाखा नक्षत्र का आरंभ।
प्रीति योग सायं 05 बजकर 12 मिनट तक उपरांत आयुष्मान योग का आरंभ
बालव करण प्रातः 07 बजकर 19 मिनट तक उपरांत गर करण का आरंभ।
चंद्रमा अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 47 मिनट तक तुला उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
आज के शुभ मुहूर्त :
अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 43 म‍िनट से 12 बजकर 29 म‍िनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजे से दोपहर 02 बजकर 46 मिनट तक।
निशीथ काल रात 11 बजकर 41 म‍िनट से 19 अक्‍टूबर रात 12 बजकर 31 मि‍नट तक।
अमृत काल सुबह 10 बजकर 20 म‍िनट से 11 बजकर 45 म‍िनट तक।
आज के अशुभ मुहूर्त :
यमगंड दोपहर 12 बजकर 06 म‍िनट से 01 बजकर 31 म‍िनट तक।
गुल‍िक काल दोपहर 02 बजकर 57 म‍िनट से 04 बजकर 23 म‍िनट तक।
राहुकाल शाम 04 बजकर 30 से 06 बजे तक।
दिशा शूल दक्षिण
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.