मां की आंखों के सामने बेटे पर आकाशीय बिजली गिरी, कुछ समझती, तब तक निकल गई बच्चे की जान

डिग्गी रोड स्थित बालावाला की घटना, बाजरे की फसल काटने के दौरान हुआ हादसा

जयपुर. डिग्गी रोड स्थित बालावाला में अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ बाजारा की फसल काट रहे एक 17 वर्षीय किशोर को आकाशीय बिजली निगल गई। परिजन किशोर को सांगानेर स्थित एक क्लिनिक और फिर न्यू सांगानेर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

आकाशीय बिजली गिरने से बालावाला निवासी रवि शर्मा की मौत हो गई। चाचा पवन ने बताया कि रविवार अपराह्न 11वीं में पढऩे वाला रवि अपनी मां सुमन शर्मा, ताई राधा देवी सहित अन्य परिजनों के साथ खेत में बाजारा की फसल की कटाई करवा रहा था। तभी तेज बारिश आने पर रवि अपनी मां और ताई के साथ एक पेड़ की ओट में खड़ा हो गया। अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी।
उसी पल रवि नीचे गिरकर अचेत हो गया। उसकी मां और अन्य परिजनों संभाला, लेकिन उसे होश ही नहीं आया। रवि दो भाइयों में छोटा था। सूचना पर मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.